VIP है ये बकरा कीमत में खरीद लेंगे दो आईफोन काजू-किशमिश खाने का शैौकिन
VIP है ये बकरा कीमत में खरीद लेंगे दो आईफोन काजू-किशमिश खाने का शैौकिन
Eid-ul-Adha 2024: अजमेरी बकरा एक दिन में दो लीटर दूध पीता है. गुलेर की पांच किलो पत्तियां रोज खाता है. इसके अलावा सुबह शाम इसे तंदुरुस्त रखने के लिए किशमिश, काजू, बादाम के साथ ही अखरोट खिलाया जाता है. यही नहीं, इसे दिन में दो बार नहलाया जाता है. ताकि ये देखने में साफ सुथरा लगे. क्योंकि इसकी खूबसूरती ही इसकी कीमत को बढ़ा देती है.
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: बकरीद इस साल 17 जून को मनाई जाएगी. इसको लेकर गंगा जमुनी तहजीब की पहचान नवाबों के शहर लखनऊ में बकरीद को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. यहां की मशहूर बकरा मंडी सजकर तैयार हो गई है. चौक, अकबरी गेट, अमीनाबाद और नक्खास और आईआईएम रोड में देश के कोने-कोने से लोग बकरे को लेकर आए हैं. इन सब के बीच एक बकरा ऐसा है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
यह बकरा अजमेरी बकरा है. इसकी उम्र लगभग दो से चार साल है. लेकिन इसकी कीमत सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. क्योंकि, इसके दाम पर आप दो आईफोन खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं, यह बकरा इतना खाता है जितने में आपके पूरे परिवार का खाना पूरा हो जाएगा. अजमेर से अपने बकरे को लेकर के आए हैं अजमत. उन्होंने बताया कि इनका बकरा अजमेरी है, जिसका वजन 30 से 35 किलो होता है.
इतनी है बकरे की कीमत
अजमत ने बताया कि अजमेरी बकरा इसलिए महंगा होता है. क्योंकि, यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है. बकरीद में वही लोग खूबसूरत बकरा खरीदते हैं, जिनके पास अच्छा पैसा होता है. बकरे की कीमत उसकी खूबसूरती से लगाई जाती है. इसलिए अजमेरी बकरा देखने में बेहद खूबसूरत होता है. इस वजह से इसकी कीमत चार लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि वह हमेशा लखनऊ आते हैं और उनका बकरा दो से तीन लाख रुपए में लोग खरीद लेते हैं. लेकिन इस बार वह चार लाख रुपए का बकरा लेकर आए हैं.
इतना कुछ खाता है अजमेरी बकरा
अजमेरी बकरा एक दिन में दो लीटर दूध पीता है. गुलेर की पांच किलो पत्तियां रोज खाता है. इसके अलावा सुबह शाम इसे तंदुरुस्त रखने के लिए किशमिश, काजू, बादाम के साथ ही अखरोट खिलाया जाता है. यही नहीं, इसे दिन में दो बार नहलाया जाता है. ताकि ये देखने में साफ सुथरा लगे. क्योंकि इसकी खूबसूरती ही इसकी कीमत को बढ़ा देती है.
इस साल महंगे हैं सभी बकरे
लखनऊ की मशहूर बकरा मंडी के जमाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है. इस वजह से बकरों के रख रखाव पर ज्यादा खर्च हो रहा है. इसलिए इस बार देसी बकरा भी 50 से 70 हजार रुपए में मिल रहा है. इससे नीचे किसी को भी कोई बकरा नहीं मिल रहा है. इस बार बकरीद पर सभी को महंगे बकरे ही मिल रहे हैं.
इन बकरों की है मांग
लखनऊ में वर्तमान में तोतापरी, सिरोही और अजमेरी बकरे की बहुत मांग है. इन्हीं तीन प्रजाति के बकरे सबसे ज्यादा यहां मिल रहे हैं, जिसको लोग खरीद रहे हैं. लखनऊ की मशहूर बकरा मंडी तीन हैं, जिसमें सबसे बड़ी बकरा मंडी आईआईएम रोड के अलावा हुसैनाबाद ट्रस्ट और अकबरी गेट की है.
Tags: Bakra Eid, Eid al Adha, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed