माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के तौर पर मना रही है. इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की पुण्यतिथि को बीजेपी ‘हिंदू गौरव दिवस’ के तौर पर मना रही है. इस दौरान लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने स्वर्गीय कल्याण सिंह के शासनकाल को याद किया. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कन्नौज और अयोध्या रेप केस व लखनऊ में हुड़दंग की घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये है समाजवादी पार्टी के पीडीए का असली चेहरा. सीएम योगी ने कहा, ‘हिंदू के नायकों को अपमानित किया गया. हिंदू कोई मजहब नहीं है. आज आपको बांटने की कोशिश हो रही है. अखिलेश यादव के मुंह से बाबूजी के लिए एक शब्द नहीं निकला, माफिया के लिए फातिहा पढ़ने गए. आज ये परेशान हैं क्योंकि उनकी आरजकता का स्कोप बंद कर दिए गए. उनके षडयंत्र रोक दिए गए फिर परेशान होना स्वभाविक है. अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस से काम होगा, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़ेगी. बाबूजी का जो सपना था उसका पूरा करने का काम भाजपा करेगी.’ वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह से बाबूजी के शासनकाल में विकास और राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा दिया गया और भ्रष्टाचार को रोका गया, उसी तरह योगी सरकार के शासनकाल में काम हो रहा है. सीएम योगी के शासन में ना रामभक्ति कम हुई है और ना ही राष्ट्रभक्ति. मौजूदा यूपी सरकार बाबूजी के पदचिन्हों पर चल रही है.’ Tags: CM Yogi, Kalyan SinghFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed