एसएससी सीजीएल के कब से भरे जाएंगे फॉर्म किस दिन होगी परीक्षा

SSC CGL 2024 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC CGL 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. अगर आप भी इन पदों के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

एसएससी सीजीएल के कब से भरे जाएंगे फॉर्म किस दिन होगी परीक्षा
SSC CGL 2024 Registration: अगर आप ग्रेजुएट हैं और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) CGL के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के लिए पंजीकरण स्थगित कर दिया है. हालांकि इसके कारण के बारे में SSC कोई जानकारी नहीं दी है. आयोग द्वारा पहले जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार इसे 11 जून को जारी किया जाना था. एसएससी जल्द ही SSC CGL के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर सकता है. एसएससी सीजीएल के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई थी. इसके लिए नई वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता मानदंडों को चेक करना चाहिए. SSC CGL आवेदन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल हैं जैसे कि जानकारी भरना, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना. आयोग उम्मीदवारों के लिए फॉर्म करेक्शन विंडो भी ओपेन करता है. करेक्शन विंडो उन उम्मीदवारों के लिए है जो आवेदन फॉर्म में भरे गए विवरणों में बदलाव करना चाहते हैं और सबमिट किए गए विवरण सही नहीं हैं. SSC CGL 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन  SSC CGL की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. होमपेज पर, पंजीकरण विंडो सर्च करके एक यूजर आईडी के रूप में पंजीकरण करें. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटित क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें. ‘अप्लाई करें’ बटन पर क्लिक करें. ‘कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा’ वाले लिंक पर क्लिक करें. सभी विवरण भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें. उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. उम्मीदवारों को पहली बार 200 रुपये का करेक्शन फीस देनी होगी. हालांकि अगर उम्मीदवार दूसरी बार करेक्शन के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित निश्चित आयु यानी 18 वर्ष से 32 वर्ष, शैक्षिक और फिजिकल आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि योग्यता के ये मानदंड पूरे हों, नहीं तो कर्मचारी चयन आयोग किसी भी ऐसे उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर देगा. ये भी पढ़ें… नीट विवाद के पीछे क्या बड़े कोचिंग संस्थानों का है हाथ? इन फैक्टर्स को समझना है जरूरी सड़क पर झाड़ू लगाने वाली महिला के बेटे का कारनामा, रोजी-रोटी के लिए किया ये काम, फिर बीटेक और अब UPSC किया क्रैक Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed