CM योगी ने दी जिम्मेदारी शिवपाल यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचीं अपर्णा
CM योगी ने दी जिम्मेदारी शिवपाल यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचीं अपर्णा
UP News: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही अपर्णा यादव चाचा शिवपाल यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. अब अपर्णा की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
हाइलाइट्स योगी सरकार ने अपर्णा यादव को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव का लिया आशीर्वाद.
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव का कद योगी सरकार में लगातार बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार ने अपर्णा यादव को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया. वहीं नई जिम्मेदारी मिलते ही अपर्णा यादव सीधा अपने ससुर शिवपाल यादव का आशीर्वाद लेने पहुंच गईं. अपर्णा के इस कदम को राजनीतिक एक्सपर्ट इसे इशारा मान रहे हैं. दोनों लोगों की मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकाला जाने लगा है.
किसी राजनीतिक संदेश से भरी हुई मुलाकात
ऐसा माना जा रहा है कि अपर्णा ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात और आशीर्वाद लेकर कोई बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है. अपर्णा यादव ने यह मुलाकात तब की है, जब सीएम योगी खुद अखिलेश और शिवपाल यादव पर हमलावर हो रहे हैं. सीएम योगी ने बीते बुधवार को इलाहाबाद में कहा कि एक वक्त था जब चाचा-भतीजा वसूली करने में लगे हुए थे. यही नहीं सीएम योगी ने शिवपाल और अखिलेश की तुलना भेड़िये से कर दी. सीएम योगी ने दोनों नेताओं पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.
शिवपाल यादव से पहले भी कर चुकी हैं मुलाकात
बता दें कि अपर्णा इससे पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व भी शिवपाल यादव से मुलाकात कर चुकी हैं. तब शिवपाल यादव ने कहा था कि भाजपा में इतने लंबे समय से रहने के बावजूद अपर्णा यादव को कहीं से भी पार्टी टिकट नहीं दे रही है. अपर्णा यादव का पार्टी में अपमान हो रहा है. हालांकि यह बयान इशारा कर रहे थे कि अपर्णा की सपा में वापसी हो सकती है. लेकिन ऐसी कोई राजनीतिक तस्वीर सामने नहीं आई.
2022 में अपर्णा यादव ने थामा था बीजेपी का दामन
बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधा गुप्ता के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद भी अपर्णा अपने पारिवारिक कार्यक्रम में नजर आती रहती हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहने अपर्णा ने बीजेपी का दामन थामा था. 2024 के लोकसभा चुनाव में अटकलें लगाई जा रही थीं कि अपर्णा को बीजेपी लखनऊ सीट से टिकट दे सकती है.
Tags: Aparna Yadav, Shivpal YadavFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 08:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed