5 बीघा खेतहजारों पौधे रिटा बैंक कर्मचारी ने की इस वैरायटी के फूल की खेती
उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला अलग-अलग तरह के फसलों की खेती के लिए प्रसिद्ध है. यहां खेती के प्रति लोगों में रूझान भी बढ़ा है. यही वजह है कि बैंक के रिटायर होने के बाद सहारनपुर के झबीरन गांव के रहने वाले भारत वीर सिंह ने फूल की खेती शुरू की है, जिससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. (रिपोर्टः अंकुर सैनी/ सहारनपुर)
