कम लागतलाखों में मुनाफा सिर्फ 25 डिसमिल खेत पर इस चीज का किया बिजनेस

उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला वनों वाला क्षेत्र है. ऐसे में यहां पेड़–पौधों से जुड़ा व्यवसाय होता है. जिले के निचलौल तहसील के नजदीकी जंगलों से पहले बनकट्टी में भी पौधों का कारोबार होता है. ऐसे ही एक पौधशाला चलाने वाले राममिलन हैं. यह अलग-अलग पौधों को उगाते हैं और अपने लागत और मेहनत के हिसाब से उचित दामों पर बेचते हैं. राममिलन को पौधों के व्यवसाय में एक अच्छा अनुभव हासिल है.

कम लागतलाखों में मुनाफा सिर्फ 25 डिसमिल खेत पर इस चीज का किया बिजनेस