धान की फसल में लगा है रोग तो इस काम को करें तुरंत होगा जबरदस्त फायदा
धान की फसल में लगा है रोग तो इस काम को करें तुरंत होगा जबरदस्त फायदा
खरीफ की फसल धान की रोपाई हो चुकी है, लेकिन फसल की रोपाई होते ही कई जगह पर रोग फसल को चपेट में लेने लगे हैं. किसानों को इन दिनों की नई तरह की समस्या सामने आ रही है. धान के पौधे की जड़ों का रंग काला और पत्तियां पीली पड़ रही है. पौधे की बढ़वार रुक जाती है. कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि अगर समय पर किसान इन लक्षणों की पहचान कर उपचार कर लें, तो फसल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो पाएगा.