धान की रोपाई के बाद 2 बार में 50KG यूरिया 19:19:19 में NPK का छिड़काव फिर
धान की रोपाई के बाद 2 बार में 50KG यूरिया 19:19:19 में NPK का छिड़काव फिर
खरीफ की फसल धान की इन दिनों रोपाई हो रही है. किसान धान की रोपाई से पहले और रोपाई के बाद अगर कुछ जरूरी एहतियात बरत लें तो किसानों को कम लागत में अच्छा उत्पादन मिलेगा. कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि धान की रोपाई से पहले नर्सरी में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर दें और रोपाई के दौरान पौधे से पौधे की दूरी का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें. इसके अलावा खरपतवार प्रबंधन और उर्वरकों के इस्तेमाल का भी ध्यान रखें.