सहफसली खेती से किसान ने मात्र 10 हजार की लागत में कमाया लाखों इस विधि से
सहफसली खेती से किसान ने मात्र 10 हजार की लागत में कमाया लाखों इस विधि से
आज के किसान उन फसलों की खेती को प्राथमिकता देते हैं, जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा होता है और सब्जी की खेती इस श्रेणी में सबसे उपयुक्त है. सब्जी की खेती नगदी फसलों में आती है, जिससे किसान नियमित रूप से मुनाफा कमा सकते हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.