मुस्लिम संगठनों ने उद्धव ठाकरे को दी चोट फिर मरहम लगाने आई कांग्रेस
मुस्लिम संगठनों ने उद्धव ठाकरे को दी चोट फिर मरहम लगाने आई कांग्रेस
महाराष्ट्र में सोमवार को बची हुई सभी 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इससे पहले रविवार को मुस्लिम संगठनों की एक अपील से शिवसेना उद्धव गुट के सामने परेशानी पैदा हो गई. फिर उनके बचाव में तुरंत उनकी सहयोगी कांग्रेस आ गई.
देश में सोमवार को चल रहे पांचवें चरण के मतदान के साथ ही महाराष्ट्र में अंतिम दौर की वोटिंग हो रही है. इस चरण में मुंबई के छह लोकसभा क्षेत्रों सहित बची हुई सभी 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच वोटिंग से ठीक 24 घंटा पहले रविवार को उद्धव ठाकरे को जोरदार झटका लगा था. ठाकरे को लगे इस झटके पर शिवसेना उद्धव गुट की सहयोगी कांग्रेस तुरंत मरहम लगाने आ गई.
दरअसल, मुंबई में वोटिंग से ठीक पहले एक मुस्लिम संगठन ने अपील की थी कि समुदाय के वोटरों को उद्धव ठाकरे को वोट नहीं देना चाहिए. मुस्लिम संगठन के इस अपील को उद्धव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि मुंबई और आसपास की कई सीटों पर इस समुदाय के वोटरों की संख्या ठीकठाक है. इस अपील के कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
न्यूज 18 के सवाल- मुस्लिम समाज उद्धव ठाकरे से नाराज है और मुस्लिम धर्मार्थ संगठनों का कहना है कि उनकी पार्टी को हमारा समर्थन नहीं है. इस पर अब कांग्रेस नेता नाना पटोले ने प्रतिक्रिया दी है. पटोले ने कहा कि कोई भी सामाजिक संगठन इस तरह से बयान देकर लोगों को मतदान से वंचित नहीं कर सकता.
पटोले ने कहा कि पांचवें चरण में लोग देश और संविधान बचाने के लिए महाविकास को वोट करने जा रहे हैं. वह स्वयं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों से मिल चुके हैं. उनकी ऐसी कोई भूमिका नहीं है. नाना पटोले ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कौन ऐसी अफवाह फैला रहा है.
किसानों, स्वास्थ्य और बेरोजगारी मुद्दा
नाना पटोले ने छगन भुजबल से जुड़े एक सवाल का भी जवाब दिया. पिछले दिनों छगन भुजबल ने स्वीकार किया था कि अगर वह उस वक्त शरद पवार के साथ नहीं जाते और कांग्रेस में होते तो संभवतः मुख्यमंत्री बन जाते. इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने कहा कि अगर-मगर की राजनीति में कोई जगह नहीं होती. इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने क्या कहा. कांग्रेस का रुख साफ है कि आज देश में कई मुद्दे हैं. प्रदेश में 267 किसानों ने आत्महत्या की. स्वास्थ्य व्यवस्था पर अत्यधिक बोझ है. देश में गरीब लोगों के सामने भोजन की समस्या है, रोजगार की समस्या है. ये सवाल कांग्रेस के लिए अहम हैं.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed