भारत की ताकत बनेगा INS अरिघात जानें क्या है इसके नाम का मतलब

इंडियन नेवी आज यानी 29 अगस्त को अपनी दूसरी परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात को समंदर में उतारने वाली है. यह 2009 में लॉन्च अरिहंत की एडवांस वर्जन है. अरिघात की विशेषताएं इसके नाम में छिपी हैं. आइए जानते हैं इसका मतलब...

भारत की ताकत बनेगा INS अरिघात जानें क्या है इसके नाम का मतलब
Meaning Of Arighat: पाकिस्तान और चीन पर नजर रखने के लिए भारतीय नौसेना के पास दूसरी ताकत आ गई है. भारतीय नौसेना आज यानी 29 अगस्त को अपनी दूसरी परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात को समंदर में उतारने वाली है. यह पूरी तरह से स्वदेशी है, जो अरिहंत के कैटगरी में आती है. यह मौजूदा INS अरिहंत को सहायता प्रदान करेगी. बता दें कि इसे भारतीय नेवी में 2009 में शामिल किया गया था. क्या है अरिघात का मतलब? आइए जानते हैं इस खबर में… अरिघात शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब है ‘शत्रु का नाश करने वाला’. जैसा इसका नाम वैसा ही इसका काम भी है. इस सबमरीन में 8 लॉन्च ट्यूब हैं. यह किलर पनडुब्बी पानी की सतह पर 22 से 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और समंदर की गहराई में भी 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा यह महीनों तक पानी में रह सकती है. यह K-15 मिसाइलों से लैस है, जो 750 किमी की रफ्तार से वॉर कर सकती है. सबमरीन पर आठ लॉन्च ट्यूब होंगे, जो 3 हजार 500 किलोमीटर की रेंज वाली 8 K-4 मिसाइलों को ले जा सकते हैं. खबर है कि विशाखापट्टनम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीनियर नौसेना अधिकारियों की मौजूदगी में इस पनडुब्बी को नौसेना में शामिल करेंगे. भारतीय नौसेना जल्द ही तीसरी पनडुब्बी को शामिल करने की तैयारी भी कर रही है. उम्मीद है कि साल 2035-36 तक दो और तैयार हो जाएंगी. महाभारत में 18 दिनों तक बाणों की शैय्या पर क्यों सोए रहे पितामह भीष्म? पढ़ें रोचक कथा जैसा कि पहले बताया गया कि अरिघात, अरिहंत का एडवांस वर्जन है. लेकिन दोनों का मकसद एक है- ‘दुश्मनों का नाश करना.’ दोनों ही समंदर के भीतर से परमाणु बम दागने की क्षमता रखते हैं. बस अंतर है मिसाइलों के अधिक कैरी करने का. अरिघात K15 मिसाइलों को अधिक ले जा सकता है. यह दुश्मनों को छिपकर ध्वस्त कर सकता है. भारत की ये ताकत दुश्मन देशों के लिए काल बन चुकी है. चीन के समुद्री विस्तार को लगाम लगाने के लिए भारत का हर एक कदम उसे पीछे खदेड़ेगा. Tags: Dharma Aastha, Indian navy, Trending newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 13:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed