बिना डॉग बाइट के भी लगती है रेबीज की वैक्सीन पर आप नहीं लगवा सकते आखिर क्यों
Rabies vaccine facts: रेबीज का इंजेक्शन कुत्ता, बिल्ली या बंदर के काटने के बाद लगता है. हालांकि भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें ये टीका बिना कुत्तों के काटे भी लगाया जाता है, लेकिन यह सभी को क्यों नहीं लगता और आप चाहें भी तो भी इस वैक्सीन को बिना डॉग बाइट के नहीं लगवा सकते. आइए डॉ. से जानते हैं क्यों..
