Lumpy Skin Disease: जानवरों से इंसान में भी फैल सकता है लंपी वायरस जानें एक्सपर्ट की राय

Lumpy Viral Disease: लंपी स्किन डिजीज पशुओं में तेजी से फैल जाती है. यह एक वायरल डिजीज है, जो मच्छर और कीड़ों के काटने पर फैल जाती है. क्या इस डिजीज का इंसानों पर कोई खतरा है? इस बारे में एक्सपर्ट की राय जान लीजिए.

Lumpy Skin Disease: जानवरों से इंसान में भी फैल सकता है लंपी वायरस जानें एक्सपर्ट की राय
हाइलाइट्सयह बीमारी खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़े से फैलती है.इंसानों में यह बीमारी फैलने का खतरा न के बराबर है, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए. Lumpy Skin Disease Outbreak: राजस्थान में इस वक्त ‘लंपी स्किन डिजीज’ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. यह एक वायरल डिजीज है, जो पशुओं में फैल जाती है. अब तक राजस्थान में हजारों पशु इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस को लेकर लोगों में भी चिंता बढ़ रही है. हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या यह वायरस इंसानों में भी फैल सकता है. लोग पहले ही कोरोना और मंकीपॉक्स जैसे इंफेक्शन को लेकर खौफ में हैं. ऐसे में एक और नए वायरस को लेकर टेंशन बढ़ गई है. आज आपको बताएंगे कि लंपी वायरस कैसे फैलता है और इससे इंसानों को क्या खतरे हो सकते हैं. यह भी पढ़ेंः ज्यादा तनाव की वजह से घट सकता है वजन? रिसर्च में सामने आया कनेक्शन कैसे फैलता है लंपी वायरस? यूरोपियन फूड सेफ्टी अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक लंपी स्किन डिजीज एक वायरल डिजीज है, जो पशुओं को प्रभावित करती है. आमतौर पर यह खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़े (Ticks) के काटने से फैलती है. यह बीमारी संक्रमित पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फैल जाती है. इसकी चपेट में आने वाले पशुओं को बुखार आता है और स्किन पर जगह जगह निशान बन जाते हैं. गंभीर स्थिति होने पर पशु मर जाते हैं. इस बीमारी से बचने के लिए पशुओं को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसका कोई सटीक इलाज नहीं है. लक्षणों के आधार पर पशु चिकित्सक इलाज करते हैं. इंसानों में फैल सकती है यह बीमारी? सर गंगाराम हॉस्पिटल (नई दिल्ली) के डिपार्टमेंट ऑफ प्रिवेंशन हेल्थ एंड वेलनेस की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत कहती हैं कि लंपी स्किन डिजीज पशुओं में फैलने वाली बीमारी है. यह गाय, भैंस, बकरी और भेड़ में तेजी से फैल सकती है. अगर इंसानों की बात करें तो उनमें यह बीमारी फैलने का खतरा न के बराबर है. हालांकि पशुओं को छूने के बाद सभी लोगों को साबुन से अच्छी तरह हाथ धो लेने चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अपने पशुओं को इस संक्रमण से बचाया जा सके. इंसानों को भी सावधानी बरतनी चाहिए. पशुओं को समय पर वैक्सीन लगवाकर इस डिजीज का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है. यह भी पढ़ेंः क्या एक्सरसाइज करने से मजबूत होती है इम्यूनिटी? हकीकत जान लीजिए ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Disease, Health, Lifestyle, Trending newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 11:57 IST