इन्फ्लूएंजा की चपेट में दिल्ली-NCR! लक्षणों से वैक्सीन तक AIIMS डॉक्टर ने

Influenza Virus H3N2 strain alert in Delhi-NCR: द‍िल्‍ली-एनसीआर में इन्‍फ्लूएंजा वायरस की चपेट में आने से सैकड़ों लोग बीमार पड़े हैं. तेज बुखार, सर्दी-खांसी और गले में दर्द जैसे लक्षणों वाले इस फ्लू के लक्षण कॉमन कोल्‍ड से थोड़े अलग हैं और सीव‍ियर हैं. हालांक‍ि वैक्‍सीन की मदद से इस बीमारी की गंभीरता को कम क‍िया जा सकता है. एम्‍स नई दिल्ली के मेड‍िस‍िन व‍िभाग में डॉक्‍टर नीरज न‍िश्‍चल ने News18hindi से बातचीत में इस फ्लू के लक्षणों से लेकर वैक्‍सीन, इलाज और गंभीरता पर सभी सवालों के जवाब द‍िए हैं.

इन्फ्लूएंजा की चपेट में दिल्ली-NCR! लक्षणों से वैक्सीन तक AIIMS डॉक्टर ने