बांग्‍लादेश बॉर्डर के करीब भारत का बड़ा खेल चिकन नेक पर नजर डाली तो काम तमाम

India-Bangladesh Border: बांग्‍लादेश में जब से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई शेख हसीना सरकार का तख्‍तापलट किया गया है, वहां के हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं. मोहम्‍मद यूनुस देश की स्थिति को सुधारने के बजाय अपने ही लोगों को भरमाने में जुटे हैं. अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के साथ ही उन्‍होंने न केवल चीन और पाकिस्‍तान के साथ नजदीकियां बढ़ाईं, बल्कि सेवन सिस्‍टर्स (नॉर्थईस्‍ट के प्रदेश) और चिकन नेक का उल्‍लेख भी किया, ऐसे में भारत के लिए सतर्क चौकन्‍ना होना जरूरी हो गया है.

बांग्‍लादेश बॉर्डर के करीब भारत का बड़ा खेल चिकन नेक पर नजर डाली तो काम तमाम