Google CEO को पसंद हैं ये 3 स्ट्रीट फूड्स भारत आने पर जमकर उठाते हैं लुत्फ

Sundar Pichai Favorite Foods: गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक हालिया पॉडकास्ट में अपने पसंदीदा इंडियन स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि वे बेंगलुरु का डोसा और दिल्ली के छोले भटूरे खाना खूब पसंद करते हैं. मुंबई की पाव भाजी की उन्हें लुभाती है.

Google CEO को पसंद हैं ये 3 स्ट्रीट फूड्स भारत आने पर जमकर उठाते हैं लुत्फ
Favorite Foods of Google CEO: भारतीय खान-पान को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. यहां का स्ट्रीट फूड विदेशों में भी धूम मचाता है. चटक मसाले और बेहतरीन स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है. एक बार जो इंडियन डिशेज का स्वाद चख लेता है, वह जिंदगी में कभी उस लजीज आइटम को भूल नहीं पाता है. देश के कई लोग विदेशों में रहकर नाम कमा रहे हैं, लेकिन उनकी जुबां पर आज भी कई शहरों के स्ट्रीट फूड्स का नाम सबसे पहले आता है. हाल ही में गूगल के सीईओ सुंचर पिचाई ने अपने 3 पसंदीदा इंडियन फूड्स का खुलासा किया है, जो भारत आने पर वे जरूर खाते हैं. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई दुनिया की सबसे कंपनियों में शुमार गूगल (Google) और इसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ हैं. भले ही सुंदर पिचाई अमेरिका में रहते हैं, लेकिन भारत का खाना आज भी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आता है. हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में सुंदर पिचाई ने बताया कि उन्हें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ फूड्स खूब पसंद आते हैं. खास बात यह है कि जिन फूड्स के बारे में पिचाई ने बताया है, वे फूड्स जानकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. चलिए फटाफट इन टेस्टी फूड्स के बारे में जान लेते हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई ने एक यूट्यूबर के साथ पॉडकास्ट में कहा कि, “जब मैं बैंगलुरु में होता हूं, तो शायद मैं डोसा खाऊंगा. यह मेरा फेवरेट फूड है. उनकी बातों से झलक रहा था कि उन्हें डोसा कितना ज्यादा पसंद है. इसके बाद उन्होंने बताया कि दिल्ली के छोले भटूरे खाना भी उन्हें काफी पसंद हैं. तीसरे फेवरिट फूड के बारे में पिचाई ने मुंबई की फेमस पाव भाजी का नाम लिया. गूगल के सीईओ ने बताया कि उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे इन फूड्स का जमकर लुत्फ उठाते हैं. ये सभी स्ट्रीट फूड्स हैं, जो दुनियाभर मे खूब पसंद किए जाते हैं. समय-समय पर अन्य सेलिब्रिटीज भी इस बारे में भी अपनी राय जाहिर करते रहे हैं. यूट्यूब के इस पॉडकास्ट में सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर भारत में टेक्नोलॉजी के फ्यूचर को लेकर भी बात की. उन्होंने तमाम इंजीनियर्स को भी टिप्स दिए. हालांकि बातचीत में तब एक दिलचस्प ट्विस्ट आया, जब पॉडकास्टर ने पिचाई से उनके पसंदीदा फूड्स के बारे में पूछा. पिचाई ने भारत के तीन अलग-अलग हिस्सों के पसंदीदा फूड्स के बारे में बताया. पिचाई के इस जवाब से फूड लवर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें- 100 बीमारियों का इलाज मिल गया ! टेंशन, थकान, डिप्रेशन सब होगा दूर, बस कर लें यह छोटा सा काम, बन जाएगा मूड Tags: Google CEO Sundar Pichai, Lifestyle, Street Food, Sundar PichaiFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed