लॉरेंस बिश्नोई अब NIA की हिरासत में साजिशों को लेकर 10 दिनों तक होगी पूछताछ

जेल से देश में कई हिंसक वारदातों की साजिश रचने और उन्‍हें अंजाम देने के आरोपी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Vishnoi) अब NIA की हिरासत में है. दिल्‍ली की कोर्ट ने 10 दिन की कस्‍टडी मंजूर की है. NIA ने कोर्ट को बताया कि कई मामलों को लेकर लॉरेंस से पूछताछ करनी है.

लॉरेंस बिश्नोई अब NIA की हिरासत में साजिशों को लेकर 10 दिनों तक होगी पूछताछ
हाइलाइट्सगैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई से होगी पूछताछ, NIA करेगी कई साजिशों के बारे में सवाल सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड को लेकर पंजाब की जेल में बंद है लॉरेंस आतंकी गठजोड़ और अपराधी गिरोहों की साजिशों को लेकर होगी पूछताछ नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को अपराधी लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Vishnoi) को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की हिरासत में भेज दिया. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई को एनआईए ने देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक कृत्यों और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी समूहों और आपराधिक गिरोहों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया है. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने यह निर्देश तब दिया जब एजेंसी ने अनुरोध किया कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए बिश्नोई से पूछताछ की जरूरत है. अदालत ने सुनवाई के दौरान एजेंसी से सवाल किया, ‘मूसेवाला हत्याकांड से एनआईए का क्या संबंध है?’ एनआईए ने 12 दिन के लिए बिश्नोई को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए जवाब दिया कि सामग्री पाकिस्तान से आ रही थी और मूसेवाला जैसे लोग निशाना हैं. एजेंसी ने कहा कि बिश्नोई को तब गिरफ्तार किया गया था, जब यह पाया गया कि अधिकांश साजिश उसके द्वारा जेल के अंदर से रची गयी थी और देश तथा विदेश में मौजूद उसके गुर्गों के एक संगठित नेटवर्क द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi Court, Gangster Lawrence Vishnoi, NIAFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 22:28 IST