Himachal Pradesh Election: चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी का मेगा प्‍लान पीएम मोदी करेंगे 4 रैली- सूत्र

Himachal Pradesh Chunav 2022: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव प्रचार अभियान का खाका तैयार कर लिया है. प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका अहम होने वाली है.

Himachal Pradesh Election: चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी का मेगा प्‍लान पीएम मोदी करेंगे 4 रैली- सूत्र
हाइलाइट्सहिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान को लेकर सर‍गर्मियां तेजबीजेपी ने विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए बनाया खास प्‍लानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में रहेंगे आकर्षण के केंद्र में नई दिल्‍ली. विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश में उम्‍मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब चुनाव प्रचार की गहमा-गहमी चल रही है. इस बीच, बीजेपी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. सत्‍तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव प्रचार की योजना बना ली है. सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका काफी अहम होगी. वह चुनाव प्रचार अभियान के आकर्षण के केंद्र में होंगे. उनके अलावा भाजपा के कई दिग्‍गज और लोकप्रिय नेता भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे. सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए योजना तैयार कर ली है. प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए खास प्‍लान तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में 4 रैलियां करेंगे. संभावना है कि पीएम मोदी 5 नवंबर 2022 को ताबड़तोड़ 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहली रैली शिमला लोकसभा सीटी के तहत आने वाले सोलन जिले में करेंगे. वह उसी दिन दूसरी रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की दूसरी रैली मंडी लोकसभा सीट के तहत आने वाले सुंदर नगर में होगी. हिमाचल चुनाव: आजाद, जनता दल, BSP, फिर कांग्रेस; अंतत: BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक मेजर मनकोटिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 के बाद 9 नवंबर 2022 को दोबारा से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी उस दिन भी 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. वह 9 नवंबर को पहली रैली हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चांबी में करेंगे. इसके बाद कांगड़ा लोकसभा सीट के तहत आने वाले शाहपुर में उसी दिन दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 और 9 नवंबर को होने वाली रैलियां काफी महत्‍वपूर्ण हैं. दो चरणों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर पीएम मोदी विधानसभा की सभी 68 सीटों तक राज्‍य सरकार के काम और पार्टी के एजेंडे को पहुंचाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Assembly election 2022, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 07:43 IST