हिमाचल में आर्थिक संकटः जरूरत 1 करोड़ की सरकार ने दिए 10 लाख लटका काम
हिमाचल में आर्थिक संकटः जरूरत 1 करोड़ की सरकार ने दिए 10 लाख लटका काम
Himachal Economic Crisis: वर्ष 2017 में तत्कालीन सीएम स्व. वीरभ्रद सिंह और तत्कालील पशु पालन मंत्री अनिल शर्मा ने अक्तूबर 2017 में इस भवन की आधारशिला रखी थी.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच विकासकार्यों पर ब्रेक लगी है. मंडी में बन रहे जोनल वेटनरी हॉस्पिटल का निर्माण बीते नौ माह से रुका हुआ है, क्योंकि बजट की कमी है. इस प्रोजेक्ट पर 4 करोड़ 74 लाख की राशि खर्च हो चुकी है और 4 मंजिल का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया. लेकिन अब 30 प्रतिशत काम के लिए पैसा कम पड़ गया है. अब भी 1 करोड़ रुपये की दरकार है. हालांकि, प्रदेश सरकार ने मात्र 10 लाख की राशि ही जारी की है. यह राशि भी विभाग ने निर्माण पर खर्च कर दी है. ऐसे में ठेकेदार ने बीते 9 माह से निर्माण बंद कर रखा है. भवन का निमार्ण रुकने के बाद अब छत पर लगाए गए लोहे के गाडर और बाहर पड़े सरिये को जंग लगना शुरू हो गया है.
दरअसल, वर्ष 2017 में तत्कालीन सीएम स्व. वीरभ्रद सिंह और तत्कालील पशु पालन मंत्री अनिल शर्मा ने अक्तूबर 2017 में इस भवन की आधारशिला रखी थी. सत्ता परिवर्तन के बाद जयराम ठाकुर की सरकार ने वर्ष 2021 में इस भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया था.
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अतुल पुरी ने बताया कि इस भवन निर्माण के लिए अब तक 4 करोड़ 74 लाख 974 रुपये खर्च किए जा चुके हैं. बचे हुए काम के लिए 1 करोड़ अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है. इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.
लोगों ने जताई नाराजगी
जोनल वेटनरी अस्पताल के भवन का निमार्ण कार्य रुकने के बाद मंडी वासी प्रदेश सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. मंडी के रहने वाले विख्यात गुलेरिया का कहना कि यदि निर्माण कार्य जल्द शुरू न हुआ तो निर्माणाधीन भवन की छत पर लगी लोहे की गाडरें खराब हो जाएंगी. इससे आम जनता के पैसों की भी बर्बादी होगी. ऐसे में जल्दी ही काम पूरा होना चाहिए.
Tags: Himachal newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed