हिमाचल प्रदेश: कैंसर का इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग 1 मजदूर घायल
Himachal Factory Fire: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले नालागढ़ के लोधी माजरा मार्ग पर बीटा कैंसर इंजेक्शन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ और एक मजदूर घायल हुआ. दमकल विभाग ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया.
![हिमाचल प्रदेश: कैंसर का इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग 1 मजदूर घायल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Factory-Fire-2025-02-e941100cac7c9b8d4ff0c4f20adcd138-3x2.jpg)