राजस्थान की 7 सीटों के उपचुनाव के एग्जिट पोल नतीजे यहां देखें लाइव
राजस्थान की 7 सीटों के उपचुनाव के एग्जिट पोल नतीजे यहां देखें लाइव
Rajasthan Chunav Exit Polls : कुछ ही देर में राजस्थान में उपचुनाव वाली सीटों चौरासी, रामगढ़, दौसा, झुंझुनूं, सलूंबर, देवली उनियारा और खींवसर के एग्जिट पोल आने वाले हैं. इन चुनावों में प्रत्याशियों से ज्यादा उनसे जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें से कौन अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगा और कौन नहीं इसका पूर्वानुमान सामने आ जाएगा.
जयपुर. कुछ ही देर में महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल आने वाले हैं. सभी को बेसब्री से इनका इंतजार है. राजस्थान में सत्तारुढ़ हुई बीजेपी क्या इस बार उपचुनावों में अपना परचम लहरा पाएगी या नहीं. राजस्थान की सात सीटों के नतीजे सूबे की भजनलाल सरकार के कामकाज पर मुहर लगाने या नहीं लगाने वाले साबित होंगे इसका खुलासा हो जाएगा.
राजस्थान में दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, सलूंबर, देवली उनियारा और खींवसर सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर हुआ था. राजस्थान में चार सीटों पर त्रिकोणीय और तीन पर बीजेपी तथा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. इन सात सीटों में से चार कांग्रेस के पास थी. वहीं एक-एक सीट बीजेपी, आरएलपी और बीएपी के पास थी. इनमें से दो सीटों सलूंबर और रामगढ़ में सहानुभूति की लहर चल रही है.
https://images.news18.com/dlxczavtqcctuei/news18/static/html/livetv.html?video_id=news18rajasthan_home
प्रत्याशियों से ज्यादा उनसे जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है
राजस्थान इन चुनावों में सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, बीएपी सांसद राजकुमार रौत और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इन चुनावों में प्रत्याशियों से ज्यादा उनसे जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. कौन अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगा और कौन नहीं इसका जल्द ही खुलासा होने वाला है.
उपचुनावों में सहानुभूति की लहर हमेशा हावी रही है
राजस्थान में अब तक हुए उपचुनावों में सहानुभूति की लहर हमेशा हावी रही है. क्या इस बार भी रामगढ़ और सलूंबर में सहानुभूति की लहर का बीजेपी और कांग्रेस को फायदा मिलेगा या फिर मतदाता कोई नया इतिहास रचेंगे इसका पूर्वानुमान सामने आ जाएगा. राजस्थान में उपचुनाव में अक्सर विपक्षी पार्टी ज्यादा फायदे में रहती आई है. वहीं सत्ता पक्ष को उससे कमतर की फायदा मिल पाया है.
Tags: Assembly by election, Exit pollFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed