नाहन. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना लागू की है. योजना के तहत महिलाओं को हर ह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. प्रदेश में आचार संहिता से पहले आवेदन करने वाली महिलाओं को एकमुश्त तीन माह की 4500 रुपये राशि मिली है. योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को सम्मान निधि मिलेगी.
हिमचाल प्रदेश के सिरमौर के जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि सिरमौर में अब तक 4 हजार 128 महिलाओं को 1500 रुपये की राशि प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है और इन्हें तीन माह की एक मुश्त किश्त दी जा चुकी है. सिरमौर जिले में अब तक 1 करोड़ 85 लाख 76 हजार रुपये व्यय किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक उन सभी महिलाओं को 1500 की राशि एक मुश्त मिल चुकी है, जिन्होंने 16 मार्च से पहले योजना के तहत विभाग के पास आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विभाग के पास अभी तक कुल 58578 महिलाओं में आवेदन किया है और लगातार बड़ी संख्या में आवेदन सामने है.
विवेक अरोड़ा ने बताया कि योजना के आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जबकि इन आवेदन की कोई भी अंतिम तिथि नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को पात्र महिला को स्वयं आने की आवश्यकता नहीं है. किसी के पास भी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर उन्हें कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत सिरमौर जिला की नाहन तहसील में 770,पांवटा साहिब में 1595, पच्छाद में 196, शिलाई में 844, श्री रेणुकाजी में 468 और राजगढ़ में 255 पात्र महिलाओं को यह राशि दी गई है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक करीब 50 हजार महिलाओं को यह सम्मान राशि दी जा चुकी है. सरकार ने 23 करोड़ रुपये जारी किए थे. सूबे में कुल 5 लाख महिलाओं को यह राशि मिलनी हैं और इस पर सालाना 900 करोड़ रुपये खर्च आएगा.
Tags: Himachal Government, Himachal news, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed