मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामला: आतंकी वारदात के एंगल से एनआईए करेगी जांच- DGP
मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामला: आतंकी वारदात के एंगल से एनआईए करेगी जांच- DGP
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने बुधवार को यहां कहा कि मंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट के मामले की तफ्तीश को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा जाएगा.
मंगलुरु: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने बुधवार को यहां कहा कि मंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट के मामले की तफ्तीश को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( एनआईए) को सौंपा जाएगा. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सूद के साथ शहर के बाहरी हिस्से में घटनास्थल का दौरा किया. वह उस अस्पताल भी गए जहां ऑटो चालक पुरुषोत्तम पुजारी का इलाज किया जा रहा है.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक ने तमिलनाडु में कोयम्बटूर और कन्याकुमारी समेत विभिन्न स्थानों का दौरा किया था और मामले की जांच जारी है. तहकीकात के तहत पुलिस की कई टीमें गठित कर अलग-अलग जगहों पर भेजी गई हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: मंगलुरु में हुआ ऑटो रिक्शा विस्फोट निकला आतंकी हमला, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
मंत्री के साथ मौजूद सूद ने कहा कि विस्फोट के पहले दिन से एनआईए और केंद्रीय एजेंसियां जांच का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि मामले को आधिकारिक तौर पर जल्द ही एनआईए के सुपुर्द किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Karnataka News, Karnataka police, Mangaluru news, NIAFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 17:10 IST