हिमाचल में महंगी हुई सब्जियां मटर और पालक का ‘शतक’ गोभी भी पहुंच से हो रही दूर

Vegetable Rates in Shimla: बरसाती सीज़न स्टॉक कम आने की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से ग्राहकों की आमद काफी कम हुई है. जो लोग फल-सब्जी लेने आ रहे हैं वो भी काफी कम मात्रा में खरीद रहे हैं.

हिमाचल में महंगी हुई सब्जियां मटर और पालक का ‘शतक’ गोभी भी पहुंच से हो रही दूर
कपिल देव शिमला. हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम यह है कि शिमला के सर्द और सुहावने मौसम में भी गृहणियों के पसीने छूटने लगे हैं. रोजाना जरूरत की चीजों और सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, सब्जियों-फलों की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बरसात का माना जा रहा है. भारी बारिश होने की वजह से मौसमी सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई हैं और लैंडस्लाइड होने के कारण तैयार माल समय रहते सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पाया. मंडी में आई फसलों को स्टोर में रखने का कोई साधन न होने की वजह से सब्जियां ज़्यादा दिन तक नहीं टिक पा रही हैं और इस कारण सब्जियों के दामों में कटौती होने की बजाय, बढोतरी हुई है. इन सब्जियों के बड़े है दाम सब्जी मंडी शिमला में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. धनिया 200 रुपये प्रति किलो, मटर 150 रुपये प्रति किलो, पालक 100 रुपये, बीन्स 80, खीरा 40 रुपये, अदरक 80 और लहसून 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाहरी राज्यों से आने वाले फल जैसे अमरूद, पपीता के दाम में उछाल है. बता दें कि अमरूद 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में मिल रहा है, जो कि राजस्थान से आया है. वहीं पपीता कर्नाटक से आ रहा है और 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. काम काफी मंदा है- सब्जी मंडी प्रधान सब्जी मंडी के प्रधान विशेषवर नाथ का कहना है कि इस बरसाती सीज़न स्टॉक कम आने की वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से ग्राहकों की आमद काफी कम हुई है. जो लोग फल-सब्जी लेने आ रहे हैं वो भी काफी कम मात्रा में खरीद रहे हैं. महंगाई का असर खरीददार और दुकानदार दोनों पर पड़ा है और इस बार मंहगाई की वजह से काम बिल्कुल मंदा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Good prices of vegetables, Himachal pradesh, ShimlaFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 14:46 IST