हिमाचल से आए अनार की पेटी में मिले 100 200 और 500 के नोटों की कटिंग! जाली करंसी छापने का शक

कुल्लू (kullu) से चंडीगढ़ (Chandigarh) जो अनार (pomegranate) की सप्लाई भेजी जा रही है वो चंडीगढ़ से सोलन (solan) सब्जी मंडी (Vegetable market) में बेचने के लिए आ रही हैं,जैसे ही रेहड़ी धारकों ने अनार की पेटी सब्जी मंडी से लेकर आए और जब पेटी को खोल कर देखा तो पाया कि इसमें इस्तेमाल किया गया रॉ मैटेरियल नोटों की कटिंग का है.

हिमाचल से आए अनार की पेटी में मिले 100 200 और 500 के नोटों की कटिंग! जाली करंसी छापने का शक
सोलन: पंजाब (Punjab) के बठिंडा के ‘मॉडल टाउन’ में हिमाचल (Himachal) से आए अनार (pomegranate) के डिब्बे से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की कतराने मिलने के बाद अब हिमाचल के सोलन (Solan) शहर के सपरून बाईपास में भी इस तरह का मामला सामने आया, जिसमें अनार की पेटी में 100, 200 और 500 के नोटों की कटिंग का रॉ मटेरियल देखने को मिल रहे हैं, हालांकि ये रॉ मैटीरियल असली नोट का है या नकली नोट का इस बारे में कह पाना मुश्किल है,लेकिन अनार की पेटी में इस्तेमाल किए गए इस पैकिंग मैटेरियल को लेकर लोगों को चर्चा का विषय जरूर मिल चुका है. लेकिन नोट छापने और बाद में साइड से काटे जाने के बाद जो हिस्सा बचता है, उसी की यह कतराने बताई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार कुल्लू से चंडीगढ़ जो अनार की सप्लाई भेजी जा रही है वो चंडीगढ़ से सोलन सब्जी मंडी में बेचने के लिए आ रही हैं,जैसे ही रेहड़ी धारकों ने अनार की पेटी सब्जी मंडी से लेकर आए और जब पेटी को खोल कर देखा तो पाया कि इसमें इस्तेमाल किया गया रॉ मैटेरियल नोटों की कटिंग का है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि इसमें 100,200 और 500 रुपए के नोट बनाए गए हैं. फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि नोट असली है या नकली क्योंकि इस बारे में अभी तक पुलिस भी जांच ही कर रही है. देश भर में NIA की RAID Gangster पर बड़ी कार्रवाई LIVE | Siddhu Moosewala केस में छापेमारी ।  वहीं बाईपास पर रेहड़ी लगाने वाले साहिल और मोहम्मद जाखिर ने बताया कि वे पिछले 10 साल से यहां पर रेहड़ी लगाकर सब्जियां फल बेच रहे हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि में जो रॉ मैटेरियल अनार की पेटी में यूज किया जा रहा है उसमें इस तरह की पैकिंग मैटेरियल निकली है, उन्होंने कहा कि इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि जो पेकिंग मैटीरियल है उसमें 100,200 और 500 रुपए के नोटों की कटिंग का कतराना है. उन्होंने कहा कि बीते कल भी अनार की पेटी में इस तरह का कतराना सामने आया था. आपके शहर से (कुल्‍लू) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर हिमाचल में निगुलसरी के पास खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत, 5 घंटे बाद निकाले शव हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम,शिमला में झमाझम बारिश, जानें कब होगी मॉनसून की विदाई हिमाचलः नहीं आई एंबुलेंस, पुलिस ने भी किया टालमटोल, अस्पताल से चंद कदम पहले युवक की मौत शिमला सीटः कांग्रेस में टिकट आवंटन से पहले ही बगावत, अभिषेक बरोवालिया का आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान HPSCB Recruitment 2022: राज्य सहकारी बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, स्नातक पास स्टूडेंट करें आवेदन हिमाचल चुनावः 6 बार के ओलंपियन खिलाड़ी शिवा केशवन AAP में हुए शामिल, मनाली से लड़ सकते हैं चुनाव हिमाचल में स्क्रब टायफस के 86 मामले, जानें क्या हैं इस बीमारी के लक्षण Murder in Himachal: कांगड़ा में पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या, जानें- क्यों दी दर्दनाक मौत हिमाचल में AAP की 5वीं गारंटीः युवाओं को 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, प्रधान को 10 हजार मानदेय हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, हाई स्पीड कार पलटने से पांच युवकों की मौत हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Fake Notes, Himachal pradesh, Ludhiana, Pomegranate, Punjab, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 20:25 IST