मंडी में टीचर पर आरोपः छात्र को बेरहमी से पीटा खून की उल्टियां हुई अस्पताल में भर्ती
मंडी में टीचर पर आरोपः छात्र को बेरहमी से पीटा खून की उल्टियां हुई अस्पताल में भर्ती
Mandi News: औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक अध्यापक पर छात्र को बेरहमी से पीटाई के आरोप लगे हैं. अध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई करने के बाद उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. घटना मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के एक स्कूल की है. पीड़ित छात्र के पिता ने औट पुलिस थाना में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है, जहाँ शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. इसके उपरांत छात्र को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Mandi newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 07:24 IST