हिमाचल प्रदेश में IIT मंडी का कमाल ऑपरेशन सिंदूर में भजे थे 10 ड्रोन
Himachal News: आईआईटी मंडी के 13वें दीक्षांत समारोह में निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा ने दी जानकारी, 13वें दीक्षांत समारोह में 604 विद्यार्थियों को बांटी उपाधियां, जिनमें 69 पीएच.डी. के शोधार्थी, प्रो. शेखर सी. मांडे, पूर्व महानिदेशक, वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे शामिल, मांडे ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी से योगदान का किया आग्रह