हिमाचल में मर्डरः देहरा में घर में घुसे लुटेरों ने कारोबारी के बेटे को मार डाला एक माह पहले हुई थी तुषार की शादी
हिमाचल में मर्डरः देहरा में घर में घुसे लुटेरों ने कारोबारी के बेटे को मार डाला एक माह पहले हुई थी तुषार की शादी
Murder in Dehra: घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. चिंतपूर्णी बाजार बंद कर दिया. लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जब आरोपियों को पकड़ा गया तो लोगों ने उन्हें मारने की कोशिश की. इस बीच पुलिस से धक्कामुक्की भी देखने को मिली. लोगों में आरोपियों के खिलाफ खासा रोष था.
रिपोर्ट: ब्रजेश्वर साकी
देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के साथ लगती कांगड़ा जिला की पंचायत गंगोट में होलसेल के व्यापारी के बेटे तुषार की अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हाल ही में कुछ समय पहले शादी हुई थी. घटना के बाद से हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह 6 लुटेरे लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे, जिसमें चार के पास रिवाल्वर थी. इन्होंने पहले फ्लोर पर किराए पर रह रहे परिवार की महिला को बंधक बनाया और एक लुटेरा उस महिला के पास खड़ा रहा, ताकि वह महिला शोर न मचा सके. बाकी के 5 लुटेरे फिर दूसरे माले पर रह रहे होलसेल के व्यापारी के परिवार के लोगों को बंधक बनाया. उनके मोबाइल और गहने छीन लिए. परिवार के युवक को जब इस इस घटना के बारे में पता लगा तो उसने अपनी जान जोखिम में डालकर बहादुरी से लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें एक लुटेरा नीचे गिर गया और घायल हो गया. लुटेरे के घायल होने पर दूसरे लुटेरे ने युवक पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी युवक ने लुटेरों को पकड़ने का भरसक प्रयास किया, परंतु लुटेरे वहां से भागने में कायम रहे. वही मौके पर चिंतपूर्णी और देहरा पुलिस दोनों मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. डीएसपी देहरा विशाल तिवारी ने बताया कि पुलिस को गंगोट पंचायत में गोली चलने और लूटपाट की मामले की जानकारी मिली थी.
अश्वनी की सूझबूझ से पकड़े गए दो आरोपी
डीएसपी देहरा विशाल वर्मा की अगुवाई में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है. अन्य को भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा. आरोपियों के पंजाब की तरफ भागने की आशंका है, इसलिए पंजाब पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. उधर, परागपुर के तहत गंगोट पंचायत के अश्वनी कुमार ने सूझबूझ से तीन आरोपी पकड़े गए. जब अश्विनी घर से आ रहा था तो उसे दो संदिग्ध गाड़ी के आगे हाथ देते हुए इशारा कर रहे थे. पहले अश्विनी ने उन्हें अनदेखा कर दिया. इसी दौरान अश्वनी को फोन आया कि चिंतपूर्णी में गोलीकांड हुआ है और आरोपी इस तरफ भागे हैं. फिर अश्विनी ने उन्हें गाड़ी में बिठा लिया और उन्हें कहा कि वह ऊना बस स्टैंड छोड़ देगा. अश्विनी ने उन्हें ऊना बस स्टैंड के बजाय भरवाईं थाने में पहुंचा दिया. तीसरे आरोपी को पुलिस ने किन्नू पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया.
घटना के बाद इलाके में तनाव
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. चिंतपूर्णी बाजार बंद कर दिया. लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जब आरोपियों को पकड़ा गया तो लोगों ने उन्हें मारने की कोशिश की. इस बीच पुलिस से धक्कामुक्की भी देखने को मिली. लोगों में आरोपियों के खिलाफ खासा रोष था. आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए अंब थाना से थानेदार आशीष पठानिया भी पहुंचे. इस दौरान स्थानीय व्यवसाई व नेता संजीव कालिया ने आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया और संदिग्धों को थाना पकड़ कर लाने वाले अश्विनी को ₹11000 का इनाम दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Himachal Police, Himachal pradesh, Kangra NewsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 07:02 IST