बिलासपुर गोलीकांडःपूर्व कांग्रेस MLA का बेटा निकला मास्टरमांड जांच में खुलासा

Bilaspur Firing Case: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चली थी. इस मामले में एक आरोपी पर फायरिंग की गई. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले घुमारवीं के सौरभ को गोली मारी गई थी.

बिलासपुर गोलीकांडःपूर्व कांग्रेस MLA का बेटा निकला मास्टरमांड जांच में खुलासा
बिलासपुर. पिता पर हमले करने का बदला लेने के लिए बेटे ने खौफनाक साजिश रची. पैसे देकर शूटर हायर किया और फिर उस पर कोर्ट में पेशी के दौरान फायरिंग करवा दी. फायरिंग में आरोपी घायल है, लेकिन अब गोलीकांड में परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का है. यहां पर कोर्ट के पास फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने पूरे केस में मास्टरमांड का पता लगा दिया है. बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का बेटा इस पूरी साजिश का मास्टरमांड निकला है. खुद एसपी विवेक चहल ने यह बात कही है. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर एक आरोपी पर फायरिंग की गई. इस मामले में लोगों की मुस्तैदी से पुलिस ने आरोपी तो पकड़ लिया था. एक गोली पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले घुमारवीं के सौरभ को लगी थी, जबकि दूसरी गोली मौके पर खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर मारी गई थी. पुलिस ने आरोपी शूटर को अरेस्ट करने के बाद उसे गिरफ्तार किया तो पूरा मामला खुल गया. पुलिस जांच में पता चला है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बडे बेटे पुरंजन ठाकुर ने शूटर को हायर किया था. आरोपी शूटर पर पंजाब में भी मामले दर्ज हैं. गोलीकांड में पुलिस ने शूटर को शेल्टर देने के आरोप में एक युवक गौरव नड्डा को गिरफ्तार किया है. गौरव पूर्व विधायक के बेटे पुरांजन का दोस्त है. फिलहाल, आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है. उधर, मास्टरमांइड पुरांजल ठाकुर को अब तक अरेस्ट नहीं किया गया है. बिलासपुर के एसपी विवेक चहल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी शूटर सन्नी गिल लुधियाना से है. उससे पूछताछ में पता चला है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बड़े बेटे पुरंजन ठाकुर ने ही उसे हायर किया था. वह पिछले पांच-छह दिन से बिलासपुर के चंगर सेक्टर में एक सरकारी आवास में रह रहा था. यह आवास गौरव नड्डा के पिता के नाम पर जारी हुआ  है. आरोपी शूटर सन्नी गिल को आश्रय देने पर गौरव को अरेस्ट किया है. एसपी ने बताया कि कांड का मुख्य आरोपी पुरंजन ठाकुर अब हत्थे नहीं चढ़ा है. उन्होंने बताया कि पुरंजन ठाकुर पिछले करीब 25 दिन से आरोपी शूटर के संपर्क में था. पुलिस ने उसकी कुछ कॉल डिटेल और रिकार्डिंग कब्जे में ली हैं. एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शूटर ने माना कि पुरंजन ने उसे पैसे दिए थे और कुछ पैसे काम होने के बाद मिलने थे. पुरंजन के कहने पर ही गौरव नड्डा ने अपने पिता के सरकारी आवास में आरोपी को ठहराया था. पुलिस ने सरकारी आवास से शूटर के कपड़ों सहित रोजाना प्रयोग किए जाने वाला सामान भी बरामद किया है. एसपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पुरंजन ठाकुर ने गौरव नड्डा को सारी योजना बता दी थी. गौरव नड्डा को सारी योजना की जानकारी थी. अब पुरंजन को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं. आरोपी ने लगाई अग्रिम जमानत पुलिस जांच में नाम सामने आने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के बेटे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हिमाचल हाईकोर्ट का रुख किया और अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की. हालांकि, उसे राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. मंगलवार को इस मामले में कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा. बता दें कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को हमला हुआ था और फायरिंग में घायल सौरभ इसमें मुख्य आरोपी है. विवादों में घिरे बंबर ठाकुर, भाजपा ने घेरा इस पूरे मामले में अब पूर्व कांग्रेस विधायक घिर गए हैं. उन्होंने घटना के बाद कहा था कि उनका इस मामले में कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन अब बेटे का नाम सामने आने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है. भाजपा ने घेर रही है और साथ ही लॉ एंड ऑडर पर भी सवाल उठा रही है. भाजपा ने सरकार पर लगाए आरोप बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर घेरा और कहा कि अब भाजपा पूरे प्रदेश में मोर्चा खोलेगी. 22 जून से बिलासपुर में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में मेन मार्केट में धरना दिया जाएगा और इसमें नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर. सांसद मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डा राजीव बिंदल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अब तक 50 से अधिक हत्या के मामले दर्ज हो चुके है. हालत यह है कि चंबा से शुरू हुआ हत्याओं का दौर अभी नहीं थमा है. Tags: Bilaspur news, Himachal Congress, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 06:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed