IPL 2024 में आज लग सकता है 1000वां छक्का नरेन सिक्कर किंग रोहित से आगे विराट

IPL 2024 Most Sixes: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जिस तेजी से छक्के लग रहे हैं, उससे रिकॉर्ड बनना तय है. टूर्नामेंट में 54वें मैच तक 960 छक्के लग चुके हैं.

IPL 2024 में आज लग सकता है 1000वां छक्का नरेन सिक्कर किंग रोहित से आगे विराट
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इस बार छक्कों की बौछार नहीं, जोरदार बारिश हो रही है. आईपीएल 2024 में जिस तेजी से छक्के लग रहे हैं, उससे रिकॉर्ड बनना तय है. टूर्नामेंट में 54वें मैच तक 960 छक्के लग चुके हैं. आज आज सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है, जो आईपीएल 2024 का 55वां मैच होगा. अगर इस मैच में 40 छक्के लग जाते हैं तो आईपीएल 2024 के 1000 छक्के पूरे हो जाएंगे. आईपीएल 2024 में एक मैच में सबसे अधिक 42 छक्के लगने का रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच में बना था. इस मैच में केकेआर की ओर से 18 छक्के लगे थे, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 24 छक्के जड़ दिए थे. आईपीएल 2024 में ही हैदराबाद बनाम मुंबई और हैदराबाद बनाम बेंगलुरू मैच में 38-38 छक्के लग चुके हैं. नरेन के नाम सबसे अधिक छक्के आईपीएल 2024 में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम है. केकेआर के ऑलराउंडर ने 11 मैच में 32 छक्के जमा दिए हैं. हेनरिक क्लासेन ने 31, अभिषेक शर्मा ने 38 लगाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के ये बैटर सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे ने 26 और राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने 25 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली छठे नंबर पर आईपीएल 2024 में विराट कोहली की अक्सर धीमे स्ट्राइक रेट के चलते आलोचना होती रही है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का यह बैटर टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और ऋषभ पंत से आगे है. कोहली ने 11 मैच में 24 छक्के लगाए हैं. ऋषभ पंत भी 24 छक्के लगाकर विराट की बराबरी पर हैं. भारतीय बैटर्स में इनके बाद दिनेश कार्तिक (19) और रोहित शर्मा (19) हैं. सूर्यकुमार यादव ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 10 छक्के जमाए हैं. धोनी के नाम 9 छक्के दर्ज हैं. कार्तिक के नाम सबसे लंबा छक्का आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का दिनेश कार्तिक के नाम है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 108 मीटर छक्का जड़ा था. डीके ने यह छक्का टी नटराजन की गेंद पर लगाया था. टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा छक्का हेनरिक क्लासेन के नाम है. सनराइजर्स हैदराबाद के अफ्रीकी बैटर क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 106 मीटर का छक्का मारा था. विल जैक्स के नाम भी रिकॉर्ड आईपीएल 2024 में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड विल जैक्स के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के जड़ दिए थे. विल जैक्स ने छक्के से ही अपना शतक भी पूरा किया था. Tags: Dinesh karthik, IPL 2024, Number Game, Sunil narineFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 13:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed