किडनैपर ने भेजा QR कोड कहा- फिरौती की रकम भेज दो पत्नी 2 बच्चों संग लापता
किडनैपर ने भेजा QR कोड कहा- फिरौती की रकम भेज दो पत्नी 2 बच्चों संग लापता
कुशीनगर में दो बच्चों संग महिला गायब हो गई।महिला के गायब होने के बाद व्हाट्सअप पर मैसेज और काल करके एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।अपहरणकर्ता ने बार कोड भेजकर फिरौती की रकम मांगी है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो बच्चों संग टहलने निकली महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. महिला और बच्चों के गायब होने के बाद उसके पति ने हर संभावित जगह तलाश किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. महिला और उसके दो बच्चों के लापता होने के तीन दिन बाद महिला के पति के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज और फोन करके 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. अनजान व्यक्ति ने कई बार व्हाट्सएप पर फोन और मैसेज करके फिरौती की रकम देने को कहा, जिसके बाद सनसनी फैल गई.
1 अगस्त को दो बच्चों के साथ लापता हो गई पत्नी
फिरौती नहीं देने पर तीनों को खत्म करने की धमकी दी गई. मामले में जहां पति अपनी पत्नी और बच्चों के आपहरण की आशंका जता रहा है तो वहीं पुलिस घरेलू कलह की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. दरअसल बीते 1 अगस्त को कुशीनगर में पटेरहवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नं 10 में रहने वाली 29 वर्षीय प्रीति अपने दो बच्चों 10 वर्षीय दीप शिखा और 9 वर्षीय दिव्यांशु के साथ घर से बाहर टहलने निकली थी.
किडनैपर ने भेजा बार कोड
नहर के पास टहलने के दौरान तीनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. अचानक तीन लोगों के लापता होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. किडनैपर ने रकम भेजने के लिए बार कोड भी भेज दिया. स्वतंत्र सिंह और किडनैपर के बीच हुई चैटिंग और ऑडियो कॉलिंग और फिरौती की रकम भेजने को लेकर भेजें गए बार कोड ने स्वतंत्र सिंह को चिंता में डाल दिया. स्वतंत्र सिंह ने किडनैपर से अपनी पत्नी और दोनों बच्चों से बात करने व वीडियो कॉलिंग पर दिखाने की बात कही तो किडनैपर ने चैट में “बेटी तो चली गई है” यह देखकर स्वतंत्र सिंह डर गए.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया
इसके बाद सहमे स्वतंत्र सिंह ने 4 अगस्त को पटहेरवा पुलिस को तहरीर देकर पूरे ममाले से अवगत करवाया. तमाम चैट और फिरौती मांगने की बात जानने के बाद भी पुलिस ने इतने गंभीर मामलें में गुमशुदगी का मुकदमा लिख खानापूर्ति की. पीड़ित स्वतंत्र सिंह ने तहरीर में पूरी बात और अपनी पत्नी प्रीति और दोनों बच्चों के नाम भी लिखें. लेकिन पुलिस सिर्फ प्रीति के नाम से गुमशुदगी लिखने के खानापूर्ति कर दिया. लापता दोनों बच्चों का कही जिक्र तक नहीं किया.
सीओ साहब का बयान सवालों के घेरे में
तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा दो बयान जारी कर खुद सवालों के घेरे में आ गए. सीओ साहब ने एक बयान में पति-पत्नी के बीच झगड़े और प्रताड़ना की बात कही. जबकि दूसरे बयान में सीओ साहब परिवारिक विवाद की बात कही. अब पुलिस की दर्ज FIR और पीड़ित की दी तहरीर में कितनी सच्चाई हैं यह तो जांच के बाद साफ होगा लेकिन प्रीति और उसके दोनों बच्चों के गायब होने के 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली होना अपने आप में सवाल खड़ा करता हैं.
Tags: Kushinagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 09:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed