डॉक्‍टर रेप और मर्डर केस की चल रही थी सुनवाई भरे कोर्ट में जज हो गए गुस्‍सा

RG Kar Woman Doctor Death Case Latest Update: आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या का मामला मंगलवार को हाईकोर्ट पहुंच गया. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्‍ट‍िस गुस्‍सा हो गए और उन्‍होंने कॉलेज के पूर्व न‍िदेशक को छुट्टी पर जाने को कहा है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान और क्‍या-क्‍या कहा पढ़ें पूरी र‍िपोर्ट

डॉक्‍टर रेप और मर्डर केस की चल रही थी सुनवाई भरे कोर्ट में जज हो गए गुस्‍सा
कोलकाता. आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज की डॉक्‍टर के रेप और मर्डर केस की सुनवाई के दौरान कलकत्‍ता हाईकोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस टीएस श‍िवज्ञानम गुस्‍सा हो गए. चीफ जस्‍ट‍िस ने सख्‍त लहजे में कहा क‍ि आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को छुट्टी पर भेजने को कहा है. मंगलवार को आरजी कर मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा क‍ि कोर्ट आरजी कर हॉस्पिटल के प्रिंसिपल को मौका दे रहा है. उन्हें आज ही छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहिए. अन्यथा अदालत निष्कासन आदेश जारी कर देगी. चीफ जस्टिस ने सख्त लहजे में कहा क‍ि संदीप घोष को छुट्टी पर जाने के लिए कहो, नहीं तो हम उन्हें छुट्टी पर भेज देंगे. हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश को दोपहर 3 बजे तक लागू किया जाना चाहिए. कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदीप घोष को दोपहर 3 बजे तक छुट्टी पर जाने का आदेश दिया है. जज ने कहा क‍ि अगर यह आदेश लागू नहीं होता है तो हाईकोर्ट आवश्यक निर्देश जारी करेगा. संदीप को क्‍यों कहा छुट्टी पर जाने को? हाईकोर्ट की सलाह के बाद ही संदीप ने तुरंत छुट्टी पर जाने का फैसला ले ल‍िया है. राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि संदीप घोष ने कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. इस संदर्भ में, अदालत ने संदीप घोष को आरजी कर से अपना त्याग पत्र और नेशनल से नया नियुक्ति पत्र जमा करने का निर्देश भी दिया है. नेशनल कॉलेज में ट्रांसफर का मामला भी उठा संदीप घोष को उनके इस्तीफे के 4 घंटे के अंदर नेशनल कॉलेज की जिम्मेदारी देने का मुद्दा भी सुनवाई में उठा. राज्य के इस कदम के बाद नेशनल मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. जूनियर डॉक्टरों और छात्रों ने कहा कि वे संदीप घोष को नए प्र‍िंस‍िपल के रूप में नहीं चाहते और उन्होंने प्र‍िंस‍िपल ऑफ‍िस में ताला लगा दिया. विरोध प्रदर्शन को संभालने के लिए राज्य मंत्री जावेद अहमद खान और विधायक स्वर्ण कमल साहा नेशनल पहुंचे. जस्‍ट‍िस ने कई सवाल उठाए आरजी कर मामले की कई पीआईएल पर सुनवाई के दौरान कॉलेज के पूर्व न‍िदेशक संदीप घोष की भूम‍िका पर कई सवाल उठाए गए. इस पर जस्‍ट‍िस टीएस श‍िवज्ञानम और जस्‍ट‍िस ह‍िरण्‍यम भट्टाचार्य की पीठ ने पूछा क‍ि क्‍या अब तक उनके बयान दर्ज क‍िए गए है या नहीं. इस पर राज्‍य सरकार के वकील ने बताया क‍ि अभी तक कोई बयान नहीं क‍िया गया है. इतना ही नहीं राज्‍य सरकार ने बताया क‍ि 7 सदस्‍यीय एसआईटी टीम बनाई गई है. एड‍िशनल पुल‍िस कम‍िश्‍नर खुद मामले की न‍िगरानी कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में जो लोग संदिग्ध नजर आ रहे हैं, उनसे एक-एक कर पूछताछ की जा रही है. Tags: Calcutta high court, Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed