सांप पर भरोसा लेकिन कार पर लिखवाया कुछ ऐसा पुलिस तक पहुंची बात फिर

Kolkata News: कई बार पुलिस पीछे लिखवाई चीजों को इग्नोर कर देती है. तो कई बार कार्रवाई करते हुए उसे हटवा देती है. ऐसा ही एक मामला कोलकाता में सामने आया है. हालांकि पूरी कहानी काफी दिलचस्प है.

सांप पर भरोसा लेकिन कार पर लिखवाया कुछ ऐसा पुलिस तक पहुंची बात फिर
कोलकाता: इन दिनों अपनी गाड़ी के पीछे लोगों को कुछ ना कुछ लिखवाने का शौक है. कई लोग वह किस जाति से आते हैं लिखवाते हैं, तो कई लोग अपनों का नाम. हालांकि कुछ लोग अलग दिखने के चक्कर में अलग तरह का संदेश लिखवाते हैं. कई बार पुलिस पीछे लिखवाई चीजों को इग्नोर कर देती है. तो कई बार कार्रवाई करते हुए उसे हटवा देती है. ऐसा ही एक मामला कोलकाता में सामने आया है. कोलकाता पुलिस ने X पर पोस्ट करते हुए एक घटना के बारे में जिक्र किया है. कोलकाता पुलिस ने X पर पोस्ट में लिखा ‘आप कार पर लगे पोस्टर को देख सकते हैं. इसे हमारे एक पुलिसकर्मी ने देखा जब वह ड्यूटी पर आ रहे थे. उन्हें लगा कि यह मजाक के बहाने एक स्त्री विरोधी पोस्ट है. यह मामला 499 IPC और 356 (i) BNS के अंगदर आता है.’ पढ़ें- VIDEO: अमित भाऊ लौ करअ… पबजी खेल रहा था शख्स तभी दोस्तों ने बुलाया फिर… इंटरकास्ट मैरिज का खौफनाक अंजाम pic.twitter.com/vIILGp0mjC — Kolkata Police (@KolkataPolice) July 27, 2024

कोलकाता पुलिस दर्ज करने जा रही था मामला फिर…
पोस्ट में कोलकाता पुलिस ने आगे लिखा ‘मामले को हम लीगल तरीके से ले सकते थे. हालांकि हमें लगा कि मामला दर्ज करने से पहले कार के मालिक से क्यों ना संपर्क कर लिया जाए और उनके संज्ञान में क्यों ना लाया जाए. अंत में तो यह महिला विरोधी ही है. यहां तक कि उनके घर की महिलाओं के खिलाफ भी है.’

क्या लिखा था कार पर
कोलकाता पुलिस ने आगे लिखा ‘खुशी की बात यह है कि कार मालिक ने हमारे अनुरोध के पीछे की मंशा समझी और स्टीकर को तुरंत हटा लिया. हमें अपने नागरिकों द्वारा ऐसा सहयोग देखकर खुशी हुई. हम सभी से अपील करते हैं कि कोलकाता को महिलाओं के लिए भारत में सबसे सुरक्षित शहर बनाए रखने में हमरा सहयोग करें.’ दरअसल स्टीकर पर लिखा था ‘सांप पर भरोसा कर लें लेकिन लड़की पर नहीं.’

Tags: Kolkata Police, West bengal news