सांप पर भरोसा लेकिन कार पर लिखवाया कुछ ऐसा पुलिस तक पहुंची बात फिर
Kolkata News: कई बार पुलिस पीछे लिखवाई चीजों को इग्नोर कर देती है. तो कई बार कार्रवाई करते हुए उसे हटवा देती है. ऐसा ही एक मामला कोलकाता में सामने आया है. हालांकि पूरी कहानी काफी दिलचस्प है.
कोलकाता पुलिस दर्ज करने जा रही था मामला फिर…
पोस्ट में कोलकाता पुलिस ने आगे लिखा ‘मामले को हम लीगल तरीके से ले सकते थे. हालांकि हमें लगा कि मामला दर्ज करने से पहले कार के मालिक से क्यों ना संपर्क कर लिया जाए और उनके संज्ञान में क्यों ना लाया जाए. अंत में तो यह महिला विरोधी ही है. यहां तक कि उनके घर की महिलाओं के खिलाफ भी है.’
क्या लिखा था कार पर
कोलकाता पुलिस ने आगे लिखा ‘खुशी की बात यह है कि कार मालिक ने हमारे अनुरोध के पीछे की मंशा समझी और स्टीकर को तुरंत हटा लिया. हमें अपने नागरिकों द्वारा ऐसा सहयोग देखकर खुशी हुई. हम सभी से अपील करते हैं कि कोलकाता को महिलाओं के लिए भारत में सबसे सुरक्षित शहर बनाए रखने में हमरा सहयोग करें.’ दरअसल स्टीकर पर लिखा था ‘सांप पर भरोसा कर लें लेकिन लड़की पर नहीं.’
Tags: Kolkata Police, West bengal news