क्या संजय को बेल दे दें लेडी डॉक्टर मर्डर केस में जज ने CBI को कस के फटकारा

RG Kar Lady Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर की रेप और मर्डर केस की सुनवाई के दौरान जज पामेला गुप्ता भड़क गईं और सीबीआई को कड़ी फटकार लगा दी. इस दौरान उन्होंने बेहद सख्स लहजे में सवाल किया क्या आरोपी संजय रॉय को बेल दे दी जाए.

क्या संजय को बेल दे दें लेडी डॉक्टर मर्डर केस में जज ने CBI को कस के फटकारा
‘क्या संजय रॉय को बेल दे दें…?’ कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर की रेप और मर्डर केस की सुनवाई के दौरान जज पामेला गुप्ता भड़क गईं और सीबीआई को कड़ी फटकार लगा दी. दरअसल सियालदह कोर्ट में इस केस के मुख्य संदिग्ध की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआई के जांच अधिकारी और सरकारी वकील ही लेट पहुंचे. सीबीआई के जांच अधिकारी और वकील की लेट लतीफी से बेहद नाराज थीं कि एक समय तो उन्होंने पूछा कि क्या मुझे संजय रॉय को जमानत दे देनी चाहिए? सियादह कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पामेला गुप्ता को शाम 4:10 बजे सीबीआई अधिकारी ने सरकारी वकील के देरी से आने की सूचना दी. जिसपर पामेला गुप्ता ने कहा, ‘अगर वकील मौजूद नहीं है, तो उन्हें (संजय रॉय को) जमानत मिल जानी चाहिए.’ थोड़ा इंतजार करने पर भी जब वकील दीपक पोरिया नहीं पहुंचे तो मजिस्ट्रेट ने सीबीआई अधिकारी को उन्हें कॉल करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘अभी 4:20 बज रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’ सीबीआई की लगा दी क्लास इसके बाद सीबीआई की जांच अधिकारी कोर्ट रूम से बाहर निकल गईं और 15 मिनट बाद वापस लौटकर बताया कि दीपक पोरिया आ रहे हैं. जब पोरिया शाम 5:00 बजे पहुंची, तो बचाव पक्ष की वकील कविता सरकार ने सवाल किया कि 23 अगस्त को पिछली सुनवाई में शामिल होने वाले वकील इस बार सीबीआई का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं कर रहे. इस पर दीपक पोरिया ने जवाब दिया कि वह जांच एजेंसी के फुलटाइम वकील हैं और उन्होंने बिना कोई विशेष कारण बताए संजय रॉय की जमानत का विरोध किया. पोरिया ने रॉय की जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि उन्हें रिहा करने से जांच में बाधा आ सकती है. इस पर कोर्ट ने हालात की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि सीबीआई को त्वरित एक्शन लेने की जरूरत है. कोर्ट ने फिर संजय रॉय की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया. टीएमसी ने भी सीबीआई को घेरा इस पूरे मामले तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा और सीबीआई को घेरते हुए सवाल उठाया कि अधिकारी इतने संवेदनशील मामले में देरी कैसे कर सकते हैं. टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने आरोप लगाया कि सीबीआई संजय रॉय को जमानत पर रिहा करना चाहती है. साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सीबीआई बलात्कार और हत्या के आरोपी राक्षस को जमानत पर रिहा करवाना चाहती है. सीबीआई, भाजपा और मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक एजेंडा चलाने और इस मामले को दबाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं. सीबीआई इस राक्षस को जमानत कैसे दे सकती है? कौन सा भयावह एजेंडा खेला जा रहा है? आज सीबीआई अदालत में अनुपस्थित क्यों थी?’ Tags: Doctor murder, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 09:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed