Khedabrahma Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 33 साल से हार रही बीजेपी
Khedabrahma Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 33 साल से हार रही बीजेपी
Khedbrahma assembly election Result 2022: खेडब्रह्मा विधानसभा चुनाव (Khedbrahma Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
हाइलाइट्सकांग्रेस का गढ़ है खेडब्रह्मा सीटयहां 33 साल से जीत रही कांग्रेसखेडब्रह्मा सीट पर मतदाताओं की संख्या ढाई लाख से ज्यादा
Khedbrahma assembly election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. खेडब्रह्मा सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. खेडब्रह्मा विधानसभा सीट साबरकांठा जिले और संसदीय लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का तीन दशक से कब्जा है. इस बार बीजेपी ने अश्विन भाई कोटावाल (Ashwinbhai Kotawal) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने तुषार चौधरी (Tushar Chaudhary) और आम आदमी पार्टी ने विपिन गमेती (vipin Gameti) पर विश्वास जताया है. यह ST सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं
पिछले चुनाव में जीत हार के यह नतीजे
खेडब्रह्मा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित सीट है. इस पर 33 साल से कांग्रेस (Congress) काबिज है. साल 2017 के चुनावों में कांग्रेस के अश्विनभाई लक्ष्मणभाई ने बीजेपी (BJP) को शिकस्त दी थी. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिरसा मुंडा मोर्चा के प्रमुख विपिन गमेती को चुनाव में उतारा है. इसके चलते मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के अश्विन भाई लक्ष्मण भाई को 85,916 वोट मिले थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी की रमिलाबेन बारा को 74,785 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 11,131 वोटों का रहा था.
खेडब्रह्मा सीट पर मतदाताओं की संख्या ढाई लाख से ज्यादा
खेडब्रह्मा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,82,875 है. इनमें से 1,44,691 पुरुष और 1,38,179 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 5 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:12 IST