ऐसे डॉक्टर से तो भगवान ही बचाए! बच्ची की होनी थी उंगली की सर्जरी कर दी जीभ की
ऐसे डॉक्टर से तो भगवान ही बचाए! बच्ची की होनी थी उंगली की सर्जरी कर दी जीभ की
Kerala News: कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने चार साल के बच्ची की उंगली के बजाय जीभ का ऑपरेशन कर दिया. लड़की की जीभ का ऑपरेशन करने के बाद अस्पताल से लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
नई दिल्ली: केरल में एक डॉक्टर की वजह से धरती के भगवान भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. केरल के कोझिकोड में मेडिकल लापरवाही का चौंकाने वाला और विचित्र मामला सामने आया है. कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने चार साल के बच्ची की उंगली के बजाय जीभ का ऑपरेशन कर दिया. लड़की की जीभ का ऑपरेशन करने के बाद अस्पताल से लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जैसा ही मामला सामने आया, आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने उस डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, जिस बच्ची की उंगली की जगह जीभ का ऑपरेशन कर दिया गया, उसकी छठी उंगली को हटाने के लिए सर्जरी होनी थी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन से एक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिजोन जॉनसन को सस्पेंड कर दिया. बच्ची के परिवार ने भी आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित बच्ची के परिवार ने बताया कि उनकी चार साल की बच्ची अपनी छठी उंगली निकलवाने के लिए ऑपरेशन थियेटर के अंदर गई थी. वे तब हैरान रह गए, जब वह उंगली की जगह ऑपरेशन वाली जीभ के साथ बाहर आई. जब पूछताछ की गई तो अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर को लड़की की जीभ पर एक सिस्ट मिला था. वहीं, कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु विभाग के अधीक्षक ने कहा कि बच्ची के रोने पर उसकी जीभ में समस्या देखी गई, इसलिए उसे सर्जरी करके हटा दिया गया.
वहीं, अस्पताल के दावों के उलट लड़की के परिवार ने कहा कि उसकी जीभ में ऐसी कोई समस्या नहीं थी. जीभ की सर्जरी करने की डॉक्टर की इस करतूत को परिवार ने शर्मनाक कहा है. परिवार के सदस्यों में से एक ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया था कि यह एक गलती थी क्योंकि एक ही दिन में दो सर्जरी होनी थीं. अस्पताल से लेकर इलाके में चारों ओर अब इसी की चर्चा हो रही है कि आखिर डॉक्टर ने उंगली की जगह जीभ की सर्जरी क्यों कर दी.
Tags: Doctor, KeralaFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed