सांसद के गार्डन में खुदाई के दौरान क्‍या मिला तुरंत बोले- काला जादू हो रहा

Kerala News Today: केरल कांग्रेस प्रदेश कमेटी (KPCC) अध्‍यक्ष के सुधाकरन एक वायरल वी‍डियो में वो कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन से बात कर रहे हैं. वो खुद पर काला जादू किए जाने की बात इस वीडियो में कह रहे हैं.

सांसद के गार्डन में खुदाई के दौरान क्‍या मिला तुरंत बोले- काला जादू हो रहा
हाइलाइट्स के सुधाकरण केरल की कन्‍नूर लोकसभा सीट से सांसद हैं. सुधाकरण मौजूदा वक्‍त में केरल प्रदेश कांग्रेस के चीफ भी हैं. वायरल वीडियो में सुधाकरण खुद पर काला जादू होने की बात कह रहे हैं. नई दिल्‍ली. काला जादू होने की बात अक्‍सर गरीब और कम पढ़े लिखे तबके के बीच सुनने में आती रही हैं लेकिन अब कांग्रेस सांसद के सुधाकरन भी खुद पर काला जादू किए जाने का दावा कर रहे हैं. उन्‍होंने सीधे तौर पर किसी पर आरोप तो नहीं लगाया. हालांकि सांसद का कहना है कि लगातार उनकी सेहत बिगड़ने की पीछे की असली वजह यह काला जादू ही है. आरोप है कि कोई शख्‍स जानबूझ कर उनपर जादू-टोना करने का प्रयास कर रहा है. केरल कांग्रेस प्रदेश कमेटी (KPCC) अध्‍यक्ष के सुधाकरन ने उनके घर के गार्डन से बरामद हो रही चीजों के कारण यह दावा किया. दरअसल, बीते दिनों सुधाकरन के कन्नूर स्थित घर से तांबे की प्लेट और मूर्तियां बरामद जमीन में जमीन में अंदर दबी  मिली. उनके घर के करीब से 20 तांब की प्‍लेट खोद का निकाली गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई मूर्तियां भी बरामद की गईं, जिनपर शिलालेख हैं. केपीसीसी कार्यालय में सुधाकरन के कमरे और पेट्टा, तिरुवनंतपुरम और दिल्ली में उनके आवासों से भी इसी तरह की चीजें बरामद की गईं. इसी बीच सुधाकरन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन से बात कर रहे हैं. सुधाकरन उन्नीथन से कहते हैं कि उन्हें संदेह है कि यह काला जादू है. केपीसीसी चीफ ने कहा कि उनके पैरों में कमजोरी महसूस हो रही थी. चलते समय उनका संतुलन बिगड़ रहा था और उन्हें घबराहट के दौरे पड़ रहे थे. करीब डेढ़ साल पुराने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं. उन्नीथन ने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा कि इसे जारी करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि क्या कोई साजिश है. सुधाकरन के निजी सहायक ने भी कहा कि उन्हें फुटेज के बारे में जानकारी नहीं है. Tags: Kerala News, Kerala News Today, Member of parliamentFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed