जो 1990 में आतंकियों से नहीं डरे वे 2022 में हारेः दहशत के बीच शोपियां में 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने छोड़ा अपना गांव
जो 1990 में आतंकियों से नहीं डरे वे 2022 में हारेः दहशत के बीच शोपियां में 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने छोड़ा अपना गांव
Kashmiri Pandit Terrorist Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की टारगेट किलिंग के घटनाओं ने कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. इन घटनाओं के बाद 10 कश्मीरी पंडित परिवार डर के कारण शोपियां जिले में स्थित अपना गांव छोड़कर जम्मू पहुंच गए हैं. चौधरीगुंड गांव के लोगों ने कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों ने उन पंडितों के बीच एक प्रकार का भय पैदा कर दिया है, जो 1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में भी कश्मीर में रहते थे और उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा था.
हाइलाइट्सग्रामीण बोले कोई सुरक्षा नहीं, खाली हो गया गांवघाटी में लगातार मारे जा रहे पंडित, हमलों के बाद दहशत
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में कई लक्षित हत्याओं को अंजाम दिए जाने के बाद कश्मीरी पंडितों में खौफ है. इन घटनाओं के बाद 10 कश्मीरी पंडित परिवार डर के कारण शोपियां जिले में स्थित अपना गांव छोड़कर जम्मू पहुंच गए हैं. चौधरीगुंड गांव के लोगों ने कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों ने उन पंडितों के बीच एक प्रकार का भय पैदा कर दिया है, जो 1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में भी कश्मीर में रहते थे और उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा था.
गौरतलब है कि कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की 15 अक्टूबर को शोपियां जिले के चौधरीगुंड गांव में उनके पुश्तैनी घर के बाहर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा 18 अक्टूबर को शोपियां में अपने किराए के घर में सो रहे मोनीश कुमार और राम सागर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में मारे गए थे. हाल ही में मौत की धमकी का सामना करने वाले चौधरीगुंड गांव के एक व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी से कहा ‘35 से 40 कश्मीरी पंडितों वाले दस परिवार डर के कारण हमारे गांव से बाहर चले गए हैं.’
ग्रामीण बोले कोई सुरक्षा नहीं, खाली हो गया गांव
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन से गांव अब खाली हो गया है. एक अन्य ग्रामीण ने कहा ‘हमारे लिए कश्मीर घाटी में रहने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है. हम हत्याओं के कारण डर में जी रहे हैं. हमारे लिए कोई सुरक्षा नहीं है.’
घाटी में लगातार मारे जा रहे पंडित
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार कश्मीरी पंडितों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. यूपी और बिहार के कई मजदूरों को भी गोली मारे जाने की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद घाटी में भारी प्रदर्शन हुआ, लेकिन हालात जस के तस हैं. इसी बीच दहशत के बीच कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu News, Kashmiri Pandit, Srinagar NewsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 00:44 IST