पति से हर महीने 6 लाख रुपए मेंटनेंस की डिमांड पत्नी पहुंच गई हाइकोर्ट फिर
Court Viral Video: कोर्ट की सुनवाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वकील एक महिला की ओर से उसके पति से 6 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता दिलाने के लिए दलीलें दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में जज वकील को फटकार लगा रही हैं.
जज ने महिला की मंशा पर उठाए सवाल
सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यह कोर्ट की प्रक्रिया का शोषण है. जज ने आगे कहा कि अगर वह इतना पैसा खर्च करना चाहती है तो वह कमा सकती है. जज ने कहा ‘कृपया कोर्ट को यह न बताएं कि एक व्यक्ति को बस इतना ही चाहिए. 6,16,300 रुपए प्रति माह. क्या कोई इतना खर्च करता है? एक अकेली महिला अपने लिए.’
जज ने और क्या-क्या सुनाया
जज ने आगे कहा कि अगर वह खर्च करना चाहती है तो उसे कमाने दो. पति पर नहीं ऐसा कैसे. आपके पास परिवार की कोई और जिम्मेदारी नहीं है. आपको बच्चों की देखभाल करने की जरूरत नहीं है. आप इसे अपने लिए चाहती हैं… आपको संवेदनशील होना चाहिए.’ जज ने महिला के वकील से भी कहा कि वह उचित राशि की मांग करें नहीं तो उनकी याचिका खारिज कर दी जाएगी.
क्या था मामला?
राधा मुनुकुंतला नामक महिला द्वारा खर्च का ब्यौरा दाखिल न करने के मामले पर 20 अगस्त को सुनवाई हो रही थी. 30 सितंबर, 2023 को बेंगलुरु के पारिवारिक न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश ने उसे उसके पति एम नरसिम्हा से 50,000 रुपये मासिक भरण-पोषण राशि दिलाने का आदेश दिया. उसने अंतरिम भरण-पोषण राशि में वृद्धि का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया.
Tags: Husband Wife Divorce Application, Karnataka High Court