Bengaluru: अब सड़कों पर नहीं लगेगा ट्रैफिक! बनने जा रहा 117 Km लंबा रिंग रोड

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 117 किलोमीटर लंबे पेरिफेरल रिंग रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिससे शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने की योजना है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट के चलते लगभग 1,900 परिवारों की जमीन प्रभावित होगी, लेकिन सरकार ने उन्हें बेहतर मुआवजा और विकल्प देने का वादा किया है.

Bengaluru: अब सड़कों पर नहीं लगेगा ट्रैफिक! बनने जा रहा 117 Km लंबा रिंग रोड