घर बनाने के लिए मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये इस योजना के नियमों में हुआ बदलाव
घर बनाने के लिए मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये इस योजना के नियमों में हुआ बदलाव
Pradhan Mantri Awas Yojana: घर खरीदना हर कोई चाहता है. लेकिन प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के चलते ऐसा मुमकिन नहीं है. लेकिन घर खरीदने के लिए आप एक योजना की सहायता ले सकते हैं.
कानपुर/अखंड प्रताप सिंह: भारत के लोग अपना एक घर खरीदना चाहते हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते घर ले पाना सबके बस की बात नहीं है. लेकिन अगर आप खुद का घर खरीदना चाहते हैं, तो आप सरकारी योजनाओं की सहायता ले सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घर बनाने की सहायता की जाती है. लेकिन हर कोई इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. हाल ही में इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की बात की जाए तो इसमें अभी तक जो पात्रता थी, उसमें सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते थे. योजना के तहत 3 किस्तों में 1.20 लाख मिलते हैं. अभी तक जिन लोगों के घरों में बाइक फ्रिज या उनके यहां ₹15000 तक कमाई का साधन था, उन्हें यह योजना का लाभ नहीं मिलता था. लेकिन अब इसमें बदलाव किए गए हैं. अब जिन लोगों के पास बाइक होगी या जिनके पास घर में फ्रिज होगी और 15000 रुपए तक वह काम रहे होंगे उन लोगों को भी इस योजना के तहत 1.20 लाख रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे.
किसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए लाभार्थियों के लिए सर्वे शुरू हो गया है. अब इसमें पात्रता सूची के नियमों में बदलाव कर दिया गया है, तो लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने की भी उम्मीद है. क्योंकि अब ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे. दो पहिए वाहन वाले व्यक्ति भी अब इस योजना का लाभ ले सकेंगे. लेकिन तीन पहिया या चार पहिया वाहन वाले लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
पात्र लोगों को मिलेगा लाभ
30 अगस्त तक पंचायत वार लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनमें ग्राम विकास आयुक्त द्वारा जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि लाभार्थियों की सूची तैयार की जाए और जो लोग इस योजना के पात्र होने लायक हैं उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिलाने का काम किया जाए.
Tags: Local18, Pradhan Mantri Awas YojanaFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 13:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed