ज्योतिरादित्य सिंधिया का एविएशन कंपनियों को सुरक्षा निगरानी बढ़ाने का निर्देश
ज्योतिरादित्य सिंधिया का एविएशन कंपनियों को सुरक्षा निगरानी बढ़ाने का निर्देश
Airline News: बीते एक महीने में विभिन्न एयरलाइंस के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाएं हुई हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंत्रालय और डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार को सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की थी. सिंधिया ने बीते एक महीने की घटनाओं के बारे में विस्तृत रिपेार्ट मांगी है.
हाइलाइट्सबीते एक महीने में विभिन्न एयरलाइंस के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाएं हुई हैं.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते एक महीने की घटनाओं के बारे में विस्तृत रिपेार्ट मांगी है. एविएशन कंपनियों को यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं का निर्देश.
नई दिल्ली. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों के साथ सोमवार को बैठकें की और उनसे सुरक्षा निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. बीते एक महीने में विभिन्न एयरलाइंस के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाएं हुई हैं. सूत्रों के अनुसार सिंधिया ने एयरलाइन कंपनियों से कहा कि सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए कंपनियां हर जरूरी कदम उठाएं.
मंत्री ने मंत्रालय और डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार को सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों से बीते एक महीने की घटनाओं के बारे में विस्तृत रिपेार्ट मांगी और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए.
दरअसल रविवार को इंडिगो के शारजहां-हैदराबाद विमान के एक इंजन में खराबी का पता लगा था. जिसके बाद उसे एहतियाती तौर पर कराची की ओर मोड़ दिया गया था. इससे पहले, शनिवार रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस के कालीकट-दुबई विमान को मस्कट भेजा गया था क्योंकि विमान में कुछ जलने की गंध आई थी. इससे एक दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के बहरीन-कोच्चि विमान में जिंदा पक्षी मिला था. इन सभी मामलों की जांच डीजीसीए कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 18:55 IST