BTech की डिग्री IAF में मिली ऑफिसर की नौकरी अब बनीं पहली महिला जगुआर पायलट 

IAF Story: फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का सिंह भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट बनीं, जो जगुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थाई रूप से शामिल हो गई है. उनकी यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं किसी भी चुनौतीपूर्ण भूमिका को अच्छे से निभा सकती हैं.

BTech की डिग्री IAF में मिली ऑफिसर की नौकरी अब बनीं पहली महिला जगुआर पायलट