नौकरी में न करें ये 5 गलतियां पूरी जिंदगी पछताएंगे तबाह हो जाएगी लाइफ

Career Tips, Career Mistakes: करियर की शुरुआत में छोटी सी सलाह भी बहुत काम की साबित हो सकती है. कुछ लोग शुरुआत में ही ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे अगले कई सालों तक करियर में आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है. जानिए ऐसी ही 5 गलतियां, जो आपके करियर में रुकावट बन सकती हैं.

नौकरी में न करें ये 5 गलतियां पूरी जिंदगी पछताएंगे तबाह हो जाएगी लाइफ
नई दिल्ली (Career Tips, Career Mistakes). 12वीं पास करते ही ज्यादातर स्टूडेंट्स करियर को लेकर सीरियस हो जाते हैं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते-करते वो जॉब ऑप्शंस ढूंढने लगते हैं. करियर की शुरुआत में सही गाइडेंस न मिलने पर कई लोगों के लिए ग्रोथ हासिल करना मुश्किल हो जाता है. करियर के शुरुआती दौर में ही वो ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से ग्रोथ के मामले में वो अपने साथियों से पिछड़ जाते हैं. अगर आप भी करियर शुरू कर रहे हैं या कुछ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रमोशन या इंक्रीमेंट हासिल नहीं कर पाए हैं तो अब थोड़ा अलर्ट हो जाने की जरूरत है (Career Mistakes to Avoid). आपकी एक छोटी सी गलती भी आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर भारी पड़ सकती है. हो सकता है कि आपको अपनी गलतियों का अंदाजा भी न हो. जानिए 5 ऐसी बड़ी गलतियां, जिनकी वजह से आपका करियर बर्बाद हो रहा है. 1- नेटवर्किंग नहीं करना करियर के शुरुआती दौर से ही नेटवर्किंग करना शुरू कर दें. आप जितने ज्यादा लोगों से कनेक्शन बनाएंगे, करियर में उतना ही फायदा मिलेगा (Benefits of Networking). इस बात का ध्यान रखें कि करियर के अहम मोड़ पर कई बार आपके बनाए गए नेटवर्क ही काम आते हैं. आप इनसे सोशल मीडिया, वर्क इवेंट्स आदि में जुड़ सकते हैं. नॉर्मल हाय-हेलो से लेकर छोटी पार्टीज़ तक में मेल-मुलाकात करते रहने से कनेक्शन मजबूत हो जाते हैं. 2- समय पर काम पूरा न करना कुछ लोग आज का काम कल पर टालने में माहिर होते हैं. उन्हें किसी बात की फिक्र नहीं होती कि इससे सीनियर्स के सामने उनकी इमेज बिगड़ सकती है या उनका काम पेंडिंग हो जाएगा. अगर आप भी यही करते हैं तो अब अपनी आदत बदल लें. कोशिश करें कि जो भी काम आपको दिया जाए, उसे वक्त पर पूरा कर लें. काम को जानबूझकर टालने की आदत ग्रोथ में सबसे बड़ी रुकावट साबित होती है. इससे टीम के सामने इमेज भी खराब होती है. यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग में मुलाकात, मसूरी में दे बैठे दिल, बड़ी दिलचस्प है IAS-IPS की कहानी 3- सिर्फ कमाई पर फोकस करना नौकरी का मतलब ही है कि आप सैलरी के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ रुपयों के चक्कर में अपने रिश्ते या प्रोफेशनल लाइफ को बर्बाद न करें. अगर आपके पास नौकरी नहीं है और आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो जहां काम मिले, उसे करने की कोशिश करें. खाली बैठने से बेहतर है आपके पास काम होना. इसमें ईगो हर्ट होने जैसी कोई बात नहीं है. एक बार मार्केट में आ जाएंगे तो मनचाहा काम भी मिलने लगेगा. ध्यान रखें कि नौकरी में इनकम के अलावा भी कई अन्य चीजें मायने रखती हैं. 4- खुद को अपडेट नहीं करना टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के साथ बदल रही है. हर दिन नए इनोवेशन हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप खुद को अपडेट नहीं करेंगे या बदलेंगे नहीं तो आपकी ग्रोथ वहीं के वहीं रुक जाएगी. हर महीने या कुछ महीनों के अंतर पर नई स्किल्स सीखें. इससे आप न सिर्फ अपनी जॉब में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे, बल्कि काम के नए मौके भी आसानी से मिल जाएंगे. अगर आप एआई से डर रहे हैं तो बेहतर रहेगा कि उसी से जुड़ी कुछ ऐसी स्किल्स सीख लें, जिनसे आगे बढ़ने में मदद मिल सके. यह भी पढ़ें- UPSC टॉपर, ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुई लव स्टोरी, हिट है IAS कपल की जोड़ी 5- बार-बार भरोसा तोड़ना कुछ लोग अपने हाथ में कोई प्रोजेक्ट या काम ले तो लेते हैं लेकिन फिर उसे पूरा करने से कतराने लगते हैं. ऐसा बार-बार करने पर लोगों का आप पर से भरोसा कम होने लग जाता है. वो आपसे काम करवाने में कतराने लगते हैं. प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ हासिल करनी है तो कोशिश करें कि किसी का भरोसे न टूटे. इस बात का ध्यान रखें कि अगर एक बार भरोसा टूट गया तो लोग आपको महत्व नहीं देंगे. वो आपसे बात तक करने में झिझकने लगेंगे. Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career, Job and growthFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed