IVF के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली और मुंबई! बुंदेलखंड में यहां शुरू हुई सुविधा

बुंदेलखंड के अंदर यह पहला एडवांस सेंटर होगा. अन्य शहरों में इलाज कराने के लिए दंपत्ति को बाहर जाना पड़ता था, जिसके कारण इलाज के साथ-साथ आने-जाने में और रुकने में उनका काफी पैसा खर्च होता था.बुंदेलखंड वासियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किश्तों में पेमेंट करने की सुविधा भी रखी गई है.

IVF के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली और मुंबई! बुंदेलखंड में यहां शुरू हुई सुविधा
शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी के निसंतान दंपति को अब संतान सुख के लिए दूसरे शहरों में नहीं भटकना होगा. अब बुंदेलखंड के झांसी जनपद में आधुनिक तकनीक के द्वारा इसका उपचार कराना संभव होगा. झांसी स्थित मेवा चौधरी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर पर बेहद कम फीस में यह सुविधा शुरु की जा रही है. यहां एक्स्पर्ट डॉक्टर्स का पैनल निसंतान दंपतियों को टिप्स देने के साथ ही उनका इलाज करेगा. आईवीएफ एक्सपर्ट दिव्या अग्रवाल एवं उदयपुर से आए वरिष्ठ भ्रूण वैज्ञानिक एवं लैब डायरेक्टर धीरज सिंह राणावत ने बताया की बुंदेलखंड के झांसी में उदयपुर की टीम हर समय मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी. राणावत ने बताया कि झांसी में अभी तक आधुनिक तकनीक के द्वारा निसंतान के उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से अधिकतर दंपति दूसरे बड़े शहरों में जाने के लिए मजबूर रहते हैं. इस वजह से उन्हें इलाज के साथ ही अन्य खर्च भी उठाने पड़ते हैं. लेकिन, अब झांसी में ही आधुनिक तकनीक ब्लास्टोसिस्ट एम्ब्रियो कल्चर और फ्रोजन एम्ब्रियो ट्रांसफर जैसी तकनीकी उपलब्ध है. मात्र आधे दाम में होगा आईवीएफ डॉ. दिव्या अग्रवाल ने बताया कि इनफर्टिलिटी आईवीएफ सेंटर ने माता-पिता बनने की खुशी दी है. बुंदेलखंड के अंदर यह पहला एडवांस सेंटर होगा. अन्य शहरों में इलाज कराने के लिए दंपत्ति को बाहर जाना पड़ता था, जिसके कारण इलाज के साथ-साथ आने-जाने में और रुकने में उनका काफी पैसा खर्च होता था. यहां पूरा इलाज मात्र 1 से 1.5 लाख रुपए में हो जायेगा. अन्य शहरों में यही खर्च लगभग 3 लाख रुपए तक में होता है. बुंदेलखंड वासियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किश्तों में पेमेंट करने की सुविधा भी रखी गई है. . Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed