अग्नि सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर अस्पतालों को दिए जाएंगे नोटिस

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि घर की वायरिंग का ध्यान रखें. जितने बिजली के उपकरण लगे हो, उसके हिसाब से ही लोड सेट करवाएं.

अग्नि सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर अस्पतालों को दिए जाएंगे नोटिस
झांसी: बढ़ती आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरुकता कार्यशाला रखी गई. दीनदयाल सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में अग्निशमन विभाग, झांसी विकास प्राधिकरण, बिजली विभाग, स्वास्थय विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ट्रेनिंग दी. कार्यशाला में जिले के सभी अस्पताल के डॉक्टर, होटल के मालिक, बैंकर्स, हॉस्टल के वार्डन शामिल हुए. यहां उन्हें आग की घटनाएं रोकने के बारे में बताया गया. इसके साथ ही अगर आग लग जाए तो क्या करना चाहिए यह भी सिखाया गया. अग्नि सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि घर की वायरिंग का ध्यान रखें. जितने बिजली के उपकरण लगे हो, उसके हिसाब से ही लोड सेट करवाएं. जेडीए की सचिव उपमा पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की कई जागरुकता कार्यशाला आयोजित की जाएंगी. हमारा प्रयास है कि आगजनी की घटनाओं में कमी आए. उन्होंने लोगों से कहा कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को खुद जागरुक होना होगा. किसी भी नई बिल्डिंग का डिजाइन बनाते समय अग्नि सुरक्षा और पर्यावरण का पुरा ध्यान रखें. मकान या दुकान के आस पास कम से कम 5 ऐसे पेड़ जरुर लगाएं जो धरती को ठंडा रखने में योगदान दें. अस्पतालों पर खास फोकस झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि सभी होटल, बैंक, हॉस्टल के मालिकों को बताया गया है कि किस प्रकार आग से सुरक्षित रहें. अग्नि सुरक्षा के सभी उपकरण लगवाएं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले लोकल 18 द्वारा दिखाई गई खबर को संज्ञान में लेते हुए सभी अस्पतालों के मालिकों से कहा गया है कि जल्द फायर एनओसी करवा लें. अगले सप्ताह से नोटिस भी दिए जायेंगे. Tags: Hospital fire, Local18FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 09:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed