यूपी को लगी किसकी नजर बहराइच पीलीभीत के बाद झांसी में सियार का आतंक!
यूपी को लगी किसकी नजर बहराइच पीलीभीत के बाद झांसी में सियार का आतंक!
झांसी के ग्राम रनयारा की महिला जानकी ने बताया कि जब वह पानी भर रही थी तभी सियार ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई. वहीं सियार के हमले से घायल हुए डालचंद ने बताया कि जब भी अपने दोस्त के साथ कीर्तन सुन रहा था तभी सियार ने हमें काट लिया.
झांसी. उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक खुलकर सामने आ रहा है. बहराइच में भेड़िए के हमले के बाद अब झांसी में सियार का हमला सामने आया है. झांसी के टहरौली तहसील के ग्राम रनयारा में सियारों का आतंक सामने आया है. यहां महिला समेत तीन ग्रामीणों पर सियार ने हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया है. वहीं गांव से लगे जंगल में सियार के आने से गांव में दहशत का माहौल है. गांव के बूढे -बच्चों ने सियार के डर से घरों से निकलना बंद कर दिया है.
सियार के हमले कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में सियार के हमले से जख्मी ग्रामीणों का टीम ने उपचार कराया. फिर सियारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह पर पिंजड़े लगाए गए ताकि सियारों को पकड़ा जा सके.
महिला समेत 3 लोगों पर सियार का हमला
झांसी के ग्राम रनयारा की महिला जानकी ने बताया कि जब वह पानी भर रही थी तभी सियार ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई. वहीं सियार के हमले से घायल हुए डालचंद ने बताया कि जब भी अपने दोस्त के साथ कीर्तन सुन रहा था तभी सियार ने हमें काट लिया और हमारे साथी पर भी हमला कर भाग गया. हमने अपना इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जाकर करवाया.
वन विभाग ने बिछाया जाल
वन दारोगा कैलाश नारायण ने बताया कि आज एक महिला माता के मंदिर पर पानी भरने गई हुई थी. तभी सियार ने उसे काट लिया. इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने दी . जब वन विभाग की टीम रनयारा गांव पहुंची तो देखा कि एक महिला को सियार के हमले में घायल हुई है. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के आदेश पर जंगल में सियार को पकड़ने के लिए पिंजडे लगाए गए हैं.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed