इंडिगो का फ्यूचर 30 साल पहले… जसपाल भट्टी का वीडियो वायरल लोग खूब हंसे
Jaspal Bhatti Viral Video on Indigo Crisis: इंडिगो के बड़े क्राइसिस के बीच जसपाल भट्टी की 30 साल पुरानी ‘SOS Airlines’ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में दिखाया गया मिसमैनेजमेंट, ओवरबुकिंग, गायब पायलट और अफरा-तफरी आज के हालात से मेल खाता दिख रहा है. लोग कह रहे हैं, भट्टी जी ने शायद इंडिगो का भविष्य पहले ही देख लिया था.