Jamnagar Rural Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस हासिल कर पाएगी गंवाई सीट
Jamnagar Rural Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस हासिल कर पाएगी गंवाई सीट
Jamnagar Rural Assembly Election Result 2022: जाम नगर ग्रामीण विधानसभा सीट (Jamnagar Rural Assembly Seat) पर वोटों की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Jamnagar Rural Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जाम नगर ग्रामीण सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. जाम नगर जिले और जाम नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जाम नगर ग्रामीण विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा की काफी अहम सीट है.
ये गुजरात की उन सीटों में शुमार है जिसपर सालों तक कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. 2017 में भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. 2012 में कांग्रेस ने बीजेपी से इस सीट को झटका था और 2017 के चुनावों में भी जीत कायम रखी थी. लेकिन 2019 के उप- चुनाव में कांग्रेस को ये सीट गवानी पड़ गई थी.
जाम नगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीवन कुंभारवाडिया (Jeevan Kumbharvadia) पर बड़ा दांव खेला है. तो वहीं बीजेपी ने दिग्गज नेता राघवजीभाई पटेल (Raghavjibhai Patel) को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रकाश डोंगा (Prakash Donga) मैदान में उतरे हैं.
2017 में कांग्रेस को मिली थी जबरदस्त जीत-
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वल्लभभाई धारविया ने जीत का परचम लहराया था. धारविया को कुल 70,750 वोट मिले थे. वल्लभभाई धारविया ने बीजेपी के राघवजीभाई पटेल को 6397 वोटों से पछाड़ दिया था. बीजेपी के प्रत्याशी राघवजीभाई पटेल को 64,353 वोट प्राप्त हुए थे.
कांग्रेस ने गंवा दी जीती हुई बाजी –
लेकिन 2017 के चुनाव के बाद वल्लभभाई धारविया ने कांग्रेस को अलविदा कह बीजेपी का दामन थाम लिया था. उसके बाद 2019 में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस को ये सीट गवानी पड़ गई थी. उप-चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार राघवजीभाई पटेल इस सीट से विधायक चुने गए थे.
जाम नगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कुल 253496 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 130083 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 123413 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:48 IST