जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ एक आर्मी ऑफिसर और 3 जवान शहीद

सेना ने बताया कि डोडा में आतंकियो के छिपे होने की खबर थी. मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ पहुंची सेना की स्पेशल ऑफरेशन टीम के साथ आतंकियों का मुठभेड़ हुआ. 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ एक आर्मी ऑफिसर और 3 जवान शहीद
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगली एरिया में सोमवार की रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक सैन्य अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए. रात को मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेके पुलिस) के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. सेना ने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जंगल में छिपे होने की थी खबर सेना ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है तथा अंतिम जानकारी आने तक अभियान जारी था. अधिकारियों के अनुसार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन कहा कि आगे कि जानकारी का अभी इंतजार है. ट्वीट कर दी जानकारी सेना की 16वीं कोर, जिसे ‘व्हाइट नाइट कोर’ के नाम से भी जाना जाता है, ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना और जेकेपी द्वारा डोडा के उत्तरी क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान जारी किया गया था. आज रात लगभग 9 बजे आतंकवादियों से मुठभेड़ हुआ, जिसमें भारी गोलीबारी हुई. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं.’ रात को रोक दी गई थी फायरिंग सेना के अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को आतंकवादियों के साथ फायरिंग को रोक दी गई थी, लेकिन मंगलवार को तड़के सुबह से गोलीबारी शुरू हुई, जो अभी तक जारी है. Tags: Jammu and kashmir encounter, Jammu kashmir, Jammu Kashmir TerroristFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 07:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed